Flower Seeds: सर्दियों में खूबसूरत फूलों की खुशबू से महकेगा घर, गार्डन में अभी बोएं ये बीज, घर बैठे करें ऑर्डर

Gaillardia Pulchella and Marigold Flower Seeds: सर्दियों के मौसम में गार्डन में खूबसूरत फूल उगाना एक अच्छा आइडिया साबित हो सकता है. आप घर पर रंग-बिरंगे फूल उगाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन बीज ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
आप एनएससी के स्टोर से ऑनलाइन खूबसूरत फूलों के बीजों को मंगा सकते हैं (Photo: Unsplash) आप एनएससी के स्टोर से ऑनलाइन खूबसूरत फूलों के बीजों को मंगा सकते हैं (Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

अगर आप सर्दियों में अपने गार्डन या बालकनी को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं, तो नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) की मदद से आप खूबसूरत फूलों के बीजों का चयन कर इन्हें मंगा सकते हैं. आप गैलिएर्डिया पुलचेला जिसे ब्लैंकेट फ्लॉवर नाम से भी जाना जाता है और फ्रेंच मैरीगोल्ड के बीजों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
NSC (नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गैलिएर्डिया पुलचेला (Gaillardia pulchella) के बारे में जानकारी दी है.  NSC ने बताया है कि आप सर्दियों के मौसम में अपने गार्डन और बालकनी में खूबसूरत गैलिएर्डिया पुलचेला मिक्स फूल उगा सकते हैं. इसकी कीमत आपको केवल 27 रुपये (3 ग्राम बीज पैक) पड़ेगी.

Advertisement


इस फूल के अलावा आप फ्रेंच मैरीगोल्ड भी उगा सकते हैं. NSC ने इस फूल के बीजों के बारे में बताया है कि फ्रेंच मैरीगोल्ड 'स्कारलेट रेड' एक कॉम्पैक्ट और चमकदार फूल है, जो किसी भी गार्डन में फायरी रेड रंग की खूबसूरती जोड़ देता है. आप एनएससी से 3 ग्राम बीज का पैक सिर्फ 50 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.


आप इन बीजों को ऑनलाइन 'माय स्टोर' से मंगा सकते हैं.

ऑर्डर से पहले ध्यान रखें ये बातें 
आप इन खूबसूरत फूल के बीजों को घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको माय स्टोर पर जाकर इन बीजों को ऑनलाइन आर्डर करना पड़ेगा. ऑर्डर से पहले ध्यान दें कि ये बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. यानी आप इनको ऑर्डर करने के बाद ना तो कैंसल कर सकते हैं और ना ही वापस भेज सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement