बिजाई सीजन शुरू होते ही DAP खाद की मारामारी, लंबी लाइनें और पुलिस का पहरा...

खाद केंद्र पर किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया. खाद लेने पहुंची महिला किसान सुनीता देवी, राजेश बलकरा, शमशेर सिंह इत्यादि ने बताया कि तड़के सुबह लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है. जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement
fertilizer distributed under police protection fertilizer distributed under police protection

प्रदीप कुमार साहू

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

खरीफ फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. हरियाणा के चरखी दादरी में डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ सुबह-सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है, वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि तड़के सुबह से खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है.

Advertisement

खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि धान के अलावा बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है. किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं.

खाद केंद्र पर किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया. खाद लेने पहुंची महिला किसान सुनीता देवी, राजेश बलकरा, शमशेर सिंह इत्यादि ने बताया कि तड़के सुबह लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है. जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement

महिलाएं अपना चूल्हा-चौका छोड़कर लाइनों में लगने पर मजबूर हैं. वहीं जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है. जो प्रत्येक किसान को तीन डीएपी के अलावा दो एनपीके के बैग दिए जा रहे हैं. जो खाद आ रही है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है. यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो गया है और आगामी एक सप्ताह में आने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement