Success Story: नौकरी छोड़कर बिजनौर में शुरू की ड्रैगन फ्रूट की खेती, अब सालाना 10 लाख रुपये तक कमाई

बिजनौर के एक कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने वाले लड़के ने कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदल दिया. दरअसल, कोरोना से पहले 65 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाले बिजनौर के ऋतुराज सिंह ने कोविड के समय खेती-किसानी करने की ठान ली और आज सालाना बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

Advertisement
Dragon fruit Dragon fruit

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

कोरोना काल का लॉकडाउन हर किसी को याद होगा. कोविड का समय किसी के लिए आपदा से कम नहीं रहा, तो कहीं आपदा को भी कुछ लोगों ने अवसर में बदल दिया. ऐसे ही एक कहानी है बिजनौर के ऋतुराज सिंह की. जिन्होंने कोरोना काल में घर रहकर खेती-किसानी करने  की ठाल ली. आज के समय में वे घर बैठे सालाना 10 लाख तक कमा रहे हैं. आइए जानते हैं बिजनौर उस लड़के की सक्सेस स्टोरी. 

Advertisement

कैसे आया ड्रैगन फ्रूट की खेती का विचार?

इंडिया टुडे से बिजनौर के ऋतुराज से खास बातचीत की. जब इंडिया टुडे के संवाददाता ने पूछा कि आखिर हर महीने 65000 कमाने वाला कॉरपोरेट जॉब का लड़का, जब कोरोना काल में अपने गांव आया तो वह गांव में ही क्यों रह गया? इस सवाल का जवाब देते हुए ऋतुराज ने बताया कि जब कोरोना काल में लॉकडाउन लगा, तो बड़े शहरों में चारों ओर डर का माहौल था, लेकिन जब मैं अपने गांव ( उमरी) पहुंचा तो मुझे एक अलग ही शांति का एहसास हुआ. अपने गांव में हरियाली, चिड़ियों की आवाज़, गांव की शांति को महसूस करते कब 3 महीने गुजर गए, पता ही नहीं चला. फिर एक दिन पूरा परिवार एक साथ बैठा था. तभी पापा ने कहा है कि मैं अपने गांव में ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहता हूं, इस वक्त मैंने ठान लिया कि मुझे अपने आगे का जीवन और भविष्य खेती में ही तलाशना है और ऑर्गेनिक खेती करके खेती के क्षेत्र में क्रांति लानी है.

Advertisement

सिर्फ तीन बीघा जमीन से शुरू की खेती
सबसे पहले ऋतुराज ने साल 2020 में ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत केवल तीन बीघा जमीन से की. इंडिया टुडे ने ऋतुराज से पूछा कि जब आपने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी तो तीन बीघा जमीन में लागत कितनी आई थी? इस पर ऋतुराज ने बताया कि तीन बीघा के खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए कम से कम 5 से 6 लाख तक का इन्वेस्टमेंट होता है. इसमें सबसे ज्यादा खर्च सीमेंट के पोल्स पर आता है क्योंकि ड्रैगन फ्रूट बेल की तरह चलता है, इसलिए सीमेंट का पोल खेत में लगाना होता है. अब साल 2024 में ऋतुराज सिंह 3 बीघा जमीन से बढ़ाकर 6 बीघा जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं.

6 बीघा जमीन पर कितनी हो रही कमाई?
इंडिया टुडे की टीम ने जब ऋतुराज से उनकी कमाई के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि जब हमने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी तो ड्रैगन फ्रूट की प्लांटेशन सितम्बर 2020 में की थी और जून 2021 में हमारे खेत की फसल तैयार हुई . साल 2021 में तीन बीघा से केवल 4 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट ही उगे. जिसका प्रति किलो का रेट 200 रुपये है. उन्होंने 2021 में केवल ₹80000 का प्रॉफिट कमाया. 2022 में ड्रैगन फ्रूट की फसल दोगुनी हो गई यानी तीन बीघा में 8 क्विंटल, 220 प्रति किलो के हिसाब से शुद्ध 1,76,000 का मुनाफा ऋतुराज को हुआ.

Advertisement

साल 2023 में चार बीघा जमीन में 15 से 20 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट की फसल उत्पन्न हुई, जिसमें ऋतुराज को 4.5 से 5 लाख का मुनाफा हुआ. वहीं, 2024 में ऋतुराज ने 40 से 45 क्विंटल की फसल उगाई, जिसमें उन्हें लगभग 10 लाख रुपये की कमाई हुई. ऋतुराज ने इंडिया टुडे को यह भी बताया कि अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं, तो मुनाफा कमाने के लिए कुछ साल का इंतजार करना होता है.

सिंचाई के लिए इस मेथड का करते हैं इस्तेमाल
इंडिया टुडे ने जब ऋतुराज से पूछा कि आप अपनी खेती के लिए कौन सा इरिगेशन सिस्टम इस्तेमाल कर रहे है? तो इस पर ऋतुराज ने बताया कि हम अपने फार्म पर, ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर और रेन गन इस्तेमाल करते हैं. ऋतुराज ने यह भी बताया कि ड्रिप इरिगेशन से एक तो पानी की बचत काफी ज्यादा होती है और ड्रिप इरिगेशन की वजह से केवल उतना ही पानी पेड़ में संचित होता है जितना उसको चाहिए, ताकि नमी बनी रहे.

किस महीने में होती है ड्रैगन फ्रूट की बुवाई?
ऋतुराज ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की बुवाई के लिए फरवरी से अक्टूबर तक का महीना बेस्ट होता है. इसकी खेती के लिए 25 से 30 डिग्री का टेंपरेचर अनुकूल माना जाता है.

Advertisement

कहां बेचते हैं अपनी फसल? 
इंडिया टुडे से बातचीत में ऋतुराज ने बताया कि हमने अपना एक लोकल मार्केट तैयार किया है. पूरी फसल लोकल मार्केट में ही बिक जाती है और बचा हुआ माल गुड़गांव के एक खरीदार को बेच दिया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement