देखने में खूबसूरत और बड़ा साइज, जंबो अमरूद से किसान हो सकते हैं मालामाल, जानें कैसे

देश में बड़े आकार के अमरूद लोकप्रिय हो रहे हैं. बाजार में इन अमरूदों की काफी डिमांड है. जंबो अमरूद ऐसी ही एक किस्म है, जिसकी खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा कमाई कर रहे हैं. इस अमरूद का वजन डेढ़ किलो तक होता है. इस भारी-भरकम अमरूद का स्वाद भी लोगों को खूब पसंद है.

Advertisement
Jumbo Guava Jumbo Guava

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

पारंपरिक फसलों की खेती में कम होते मुनाफे को देखते हुए किसान अब बागवानी वाली फसलों की तरफ रुख करने लगे हैं. सरकार भी किसानों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. कई राज्यों में किसानों को अमरूद की खेती पर बंपर सब्सिडी मिल रही है. इसका फायदा उठाकर किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.

डेढ़ किलो तक वजन

Advertisement

अमरूद की कई प्रजातियां होती हैं. हाल में देश में बड़े आकार के अमरूद लोकप्रिय हो रहे हैं. बाजार में इन अमरूदों की काफी डिमांड है. जंबो अमरूद ऐसी ही एक किस्म है, जिसकी खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इस अमरूद का वजन डेढ़ किलो तक होता है. भारी-भरकम इन अमरूदों का स्वाद और खूबसूरती दोनों ही लोगों को पसंद है.

10 लाख रुपये तक की कमाई आराम से

विशेषज्ञों के मुताबिक, एक एकड़ के बगीचे में लगभग 400 जंबो अमरूद पेड़ लगा सकते हैं. ये साल में दो बार फल देते हैं. साल भर में एक पेड़ पर लगभग 50 से 60 किलो अमरूद लगते हैं. 1 एकड़ के अमरूद बगीचे से किसान लगभग 20 टन अमरूद हासिल कर सकते हैं. जंबो अमरूद की कीमत मार्केट में 150 से 200 रुपये किलो तक होती है. ऐसे में 20 टन अमरूद से किसान लगभग 10 लाख रुपये तक कमाई कर सकते हैं.

Advertisement

स्वाद में भी बेहतर

जंबो अमरूद का का पौधा एक फीट की ऊंचाई पर फल देने लगता है. पौधा लगाने के 6 महीने बाद इसमें फल आने शुरू होते हैं. इसका फल भी आकार में बड़ा होता है. साथ ही स्वाद में भी ये अमरूद काफी बेहतर होता है. इसके चलते लोग इस अमरूद को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

बढ़ेगा कई गुना मुनाफा

किसानों के लिए जंबो अमरूद काफी फायदेमंद फसल है. बड़ी संख्या में किसान हाल के वर्षों में जंबो अमरूद की बागवानी में काफी रुचि ले रहे हैं. आम अमरूद किस्मों की ही तरह जंबो अमरूद की देखरेख होती है. साथ ही लागत भी उतनी ही आती है. हालांकि, इस अमरूद की खेती में सामान्य अमरूदों के मुकाबले मुनाफा ज्यादा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement