scorecardresearch
 

महंगे होटल और प्राइवेट जेट नहीं...अब अमीर वेकेशन पर कहां जा रहे हैं

अब अल्ट्रा-लग्जरी यात्रा केवल महंगे होटल या निजी जेट तक सीमित नहीं रही. दरअसल दुनिया के अमीर यात्रियों ने अपना ट्रैवलिंग स्टाइल पूरी तरह बदल दिया है. इसके पीछे कई वजहें हैं, जिनकी वजह से अल्ट्रा-लग्जरी यात्रा की मांग तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
X
जानिए अमीर लोगों का नया ट्रैवल स्टाइल (Photo: AI generated)
जानिए अमीर लोगों का नया ट्रैवल स्टाइल (Photo: AI generated)

अब अल्ट्रा-लग्जरी यात्रा केवल महंगे होटलों और निजी जेट तक ही सीमित नहीं रह गई है. दरअसल दुनिया के अमीर लोगों ने अपना ट्रैवलिंग स्टाइल पूरी तरह बदल दिया है. आज का संपन्न यात्री अब दिखावे से ज़्यादा अर्थ, जुड़ाव और दुर्लभता पर ध्यान दे रहा है. लोग अब अच्छा अनुभव, स्थानीय संस्कृति और कुछ अलग करने पर ध्यान देते हैं, इससे यात्रा और भी खास और यादगार होती है.आइए जानते हैं वो 5 मुख्य वजहें, जिनके कारण अल्ट्रा लग्जरी यात्रा की मांग तेज़ी से बढ़ रही है.

1. बड़ी उपलब्धियों का जश्न

अब बड़ी सफ़लता या जीवन की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए साधारण पार्टी काफी नहीं है. लोग अब इसे यादगार बनाने के लिए अविस्मरणीय यात्रा का सहारा ले रहे हैं. चाहे वह बड़ी सालगिरह हो या कोई बड़ा जन्मदिन, लग्ज़री यात्रा इस जश्न को एक नया आयाम दे रही है. ख़ास बात यह है कि इस जश्न में परिवार और दोस्तों को साथ लाना अब एक बड़ा ट्रेंड बन चुका है, जिससे यात्रा का अनुभव और भी यादगार बन जाता है.

यह भी पढ़ें: दिवाली और दशहरे पर घर नहीं विदेश जा रहे हैं भारतीय, ये देश हैं पसंद

2. नए डेस्टिनेशंस का रोमांच

जिज्ञासा आज भी यात्रा का सबसे बड़ा प्रेरक है. अमीर यात्री अब 'देखी-दिखाई' जगहों से ऊब चुके हैं. रिपोर्ट बताती है कि अज्ञात और अनदेखे गंतव्यों की खोज का उत्साह 2026 में उनकी मानसिकता को परिभाषित करेगा. चाहे वह दूर का आर्कटिक क्रूज़ हो या भूमध्यसागरीय क्षेत्र के छिपे हुए कोने, खोज का रोमांच लग्जरी यात्रियों को अपनी ओर खींच रहा है.

Advertisement

3. प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम

आज की तेज़ रफ़्तार दुनिया में परिवार के साथ समय बिताना सबसे बड़ी विलासिता बन चुका है. दरअसल कई पीढ़ियों का एक साथ यात्रा करना (multi-generational trips) अब एक प्रमुख ट्रेंड है. यही वजह है कि अमीर यात्री अब ऐसी छुट्टियां बिताना पसंद कर रहे हैं जहां वे अपने प्रियजनों के साथ गहरा और बहुमूल्य समय बिता सकें. यह अनुभव अब उनके लिए धन कमाने से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ पहाड़ नहीं अब तारे भी दिखाएंगे, जानें लद्दाख में कैसे शुरू हुआ एस्ट्रो-टूरिज्म

4. आराम और शांति की चाहत

अत्यधिक रोमांच और खोज के बीच भी, यात्री अब मानसिक शांति की तलाश में हैं. इसलिए, वे ऐसे आरामदायक प्रवास की मांग कर रहे हैं जो उन्हें गहराई से तरोताज़ा कर सके. यही कारण है कि एकांत विला, लग्जरी स्पा रिट्रीट और स्वास्थ्य-केंद्रित रिसॉर्ट्स (wellness-focused resorts) अब उनकी पहली पसंद हैं. यह आराम उन्हें अगली चुनौती के लिए तैयार होने में मदद करता है.

5. ख़राब मौसम से बचाव

मौसम अभी भी यात्रा का एक प्रमुख कारक बना हुआ है. धनी यात्री अब मौसमी यात्राएं अधिक कर रहे हैं, ताकि वे अपनी पसंद के अनुसार धूप या बर्फ का आनंद ले सकें. यही कारण है कि वे ख़राब मौसम से बचने के लिए ऐसे गंतव्यों में लंबे समय तक ठहरने का विकल्प चुनते हैं, जहां उन्हें साल भर बेहतरीन मौसम का आनंद मिल सके.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement