19.6: एफ़ी फ्लेचर को सूजी बेट्स, सिंगल!! इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ टीम को 8 रनों से शिकस्त देते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला और एक रन भागकर पूरा किया| जिसके बाद पूरी कीवी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
19.5: एफ़ी फ्लेचर को सूजी बेट्स, डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ इस गेंद पर लेग साइड पर शॉट लगाने गई और चूक गई| कोई रन नहीं हुआ|
19.4: अश्मिनी मुनिसर को सूजी बेट्स, सिंगल!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बड़ा शॉट अभी भी नदारद|
19.3: ज़ैदा जेम्स को सूजी बेट्स, आउट!! क्लीन बोल्ड!! ज़ैदा जेम्स की 14 रनों की पारी हुई समाप्ति!! सूजी बेट्स के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद की लाइन और गति से चकमा खा गई और बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधा लेग स्टंप को जा लगी| 118/8 वेस्टइंडीज़|
19.2: ज़ैदा जेम्स को सूजी बेट्स, डॉट गेंद!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
19.1: ज़ैदा जेम्स को सूजी बेट्स, चौका!! ज़ैदा जेम्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स और पॉइंट के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 5 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है|
18.6: एफ़ी फ्लेचर को ईडन कार्सन, दुग्गी!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| ऐसे में अब वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है|
18.5: ज़ैदा जेम्स को ईडन कार्सन, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
18.4: ज़ैदा जेम्स को ईडन कार्सन, दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|
18.3: एफ़ी फ्लेचर को ईडन कार्सन, ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
18.2: ज़ैदा जेम्स को ईडन कार्सन, ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
18.1: एफ़ी फ्लेचर को ईडन कार्सन, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
17.6: ज़ैदा जेम्स को फ्रैन जोनस, दुग्गी!! हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| बड़े शॉट के लिए गई, मिस हिट हुई, फील्डर उसे लपकने भागी लेकिन कैच से दूर रह गई|
17.5: ज़ैदा जेम्स को फ्रैन जोनस, चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
17.4: एफ़ी फ्लेचर को फ्रैन जोनस, सिंगल से काम चलाया है यहाँ पर| ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
17.4: ज़ैदा जेम्स को फ्रैन जोनस, वाइड!! इसी बीच बाई के रूप में मिला एक रन!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ और कीपर दोनों ही चकमा खा गई| ऐसे में बॉल कीपर के दस्तानों में लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने भागकर एक रन बाई के रूप में ले लिया|
17.3: चेदियन नेशन को फ्रैन जोनस, आउट!!! बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! फ्रैन जोनस के नाम पहली सफलता दर्ज हुई है| चेदियन नेशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई हैं| विकेट लाइन की गेंद पर ज़ोरदार शॉट लगाने गई| गेंद की लाइन और गति से पूरी तरह से चकमा खा गई| बल्ले को मिस करते हुए बॉल सीधा विकटों से जा टकराई और बूम| 97/7 वेस्ट इंडीज़|
17.2: चेदियन नेशन को फ्रैन जोनस, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
17.1: एफ़ी फ्लेचर को फ्रैन जोनस, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेलकर एक रन लिया|
19.6: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, सिंगल के साथ हुई ओवर और पारी की समाप्ति| 128 रन बोर्ड पर न्यू जीलैंड की टीम ने लगाया है और अब अगर वेस्ट इंडीज़ को फाइनल में जाना है तो 129 रन बनाने होंगे| जड़ में डाली गई इस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आई और सिंगल पर ही सीमित कर दिया|
19.5: ईडन कार्सन को आलियाह एलीन, आउट!! रन आउट!! ईडन कार्सन बिना रन बनाये हुए पवेलियन लौटी!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट खेला| वहीं सामने से बल्लेबाज़ रन लेने के लिए भागी| ऐसे में गेंद एक टप्पा खाकर सीधा गेंदबाज़ आलियाह एलीन के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने बॉल को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स को लगाया और बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया| 129/9 न्यूजीलैंड|
19.4: ली तहुहु को आलियाह एलीन, आउट!! कैच आउट!! कॉट कियाना जोसेफ बोल्ड आलियाह एलीन| एक और विकेट का पतन हुआ| ली तहुहु 6 रन बनाकर वापिस लौटी हैं| आलियाह एलीन को मिली पहली विकेट| हालाँकि पहली बार में कियाना से फम्बल हुआ था लेकिन दूसरी बार में कैच को पूरा किया है| राउंड द विकेट से आकर जड़ में डाली गई थी गेंद जिसपर बड़ा शॉट लगाने गई थी बल्लेबाज़ और कैच आउट हो गई| 127/8 न्यू जीलैंड|
19.3: ली तहुहु को आलियाह एलीन, डॉट बॉल!! इस बार रूम बनाकर गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बन पाया|
19.2: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, क्विक सिंगल!! इस बार आगे आकर मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गेंद को और फील्डर के आगे से एक रन हासिल कर लिया है|
19.1: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, चौका! जानबूझकर फाइन लेग की तरफ खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल किया और गैप से बाउंड्री हासिल की है|
18.6: ली तहुहु को डिएंड्रा जलिसा एस डॉटिन, दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार आगे निकलकर गेंद को पंच किया मिड ऑन की ओर, 2 रन मिल गया|
18.5: इज़ी गेज़ को डिएंड्रा जलिसा एस डॉटिन, तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर| कवर्स की तरफ गेंद को खेला| फील्डर ने दो रन पर बल्लेबाज़ को रोका और गेंदबाज़ की तरफ थ्रो किया जिसे वो पकड़ नहीं सकी| इस थ्रो का कोई बैक अप नहीं था जिसकी वजह से एक अतिरिक्त रन और मिल गया|
18.4: ली तहुहु को डिएंड्रा जलिसा एस डॉटिन, इस बार भी सिंगल से काम चलाया है| डॉटिन बल्लेबाजों को गति नहीं दे रही हैं| इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
18.3: इज़ी गेज़ को डिएंड्रा जलिसा एस डॉटिन, सिंगल!! विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बैक फुट से लेग साइड पर पुल करते हुए एक रन लिया| दूसरे की मांग थी लेकिन फील्डर ने चुस्ती दिखाई|
18.2: ली तहुहु को डिएंड्रा जलिसा एस डॉटिन, इस बार एक रन के लिए सामने की तरफ गेंद को ड्राइव किया गया| दूसरे का मौका बन ही नहीं पाया| बड़ा शॉट अभी भी नहीं आ रहा है|
18.1: इज़ी गेज़ को डिएंड्रा जलिसा एस डॉटिन, सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| फील्डर के काफी आगे गिरी गेंद|
17.6: ली तहुहु को आलियाह एलीन, दुग्गी!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए| 113/7 न्यू जीलैंड|
17.5: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, सिंगल!! गैप में हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.4: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, दुग्गी!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद पर चिप शॉट खेला कवर्स की तरफ| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|
17.3: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, बल्लेबाज़ ने यहाँ स्कूप शॉट का किया इस्तेमाल किया लेकिन रन नहीं हासिल हो पाया|
17.2: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, डॉट बॉल!! ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| फील्डर की तरफ खेला, रन नहीं हुआ|
17.1: इज़ी गेज़ को आलियाह एलीन, चौका! जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| ये महत्वपूर्ण रन्स है जो न्यू जीलैंड को काम देगा|