31.6: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, डॉट गेंद!!! इसी के साथ चौथे दिन के खेल की हुई समाप्ति!! अम्पायर ने स्टंप्स का इशारा किया!!! ओवरपिच डाली गई गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने पैर निकालकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं मिल सका|
31.5: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
31.4: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, एक बार फिर से जर्मेन ब्लैकवुड ने कवर की ओर शॉट लगाया| इस बार फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|
31.3: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
31.2: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, चौका!!! जर्मेन ब्लैकवुड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर ड्राइव शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
31.1: तेगनारायण चन्द्रपॉल को रविचंद्रन अश्विन, मिड विकेट की ओर गेंद को तेगनारायण चन्द्रपॉल ने खेलकर एक रन हासिल किया|
30.6: जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
30.5: तेगनारायण चन्द्रपॉल को मोहम्मद सिराज, पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|
30.4: तेगनारायण चन्द्रपॉल को मोहम्मद सिराज, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
30.3: जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
30.2: जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
30.1: जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज, डॉट गेंद!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
29.6: तेगनारायण चन्द्रपॉल को रविचंद्रन अश्विन, डॉट बॉल!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
29.5: तेगनारायण चन्द्रपॉल को रविचंद्रन अश्विन, लीडिंग एज लेकिन ऑफ़ साइड पर गैप में गई गेंद| ऑन साइड पर मोड़ना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे इस वजह से एज लग गया| भाग्य शाली रहे कि फील्डर तक नहीं गई|
29.4: तेगनारायण चन्द्रपॉल को रविचंद्रन अश्विन, एक बार फिर से तेगनारायण चन्द्रपॉल ने अश्विन की गेंद को डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया|
29.3: तेगनारायण चन्द्रपॉल को रविचंद्रन अश्विन, फुल बॉल!! बल्लेबाज़ तेगनारायण चन्द्रपॉल ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया|
29.2: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, क्विक सिंगल!! मिड ऑफ़ की तरफ शॉट खेलते ही रन के लिए भागे और उसे पूरा भी कर लिया|
29.1: जर्मेन ब्लैकवुड को रविचंद्रन अश्विन, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
23.6: ईशान किशन को केमार रोच, दुग्गी!! इनोवेटिव शॉट ईशान द्वारा| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद पर स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर दो रन हासिल किये| इसी एक साथ कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम से पारी घोषित करने का इशारा किया| 181/2 है भारत, यानी अब उनके पास 364 रनों की लीड है और वेस्टइंडीज़ को अब ये मुकाबला जीतने के लिए 365 रन बनाने होंगे|
23.5: ईशान किशन को केमार रोच, छक्का!!! एक हाथ से लगाया गया सिक्स!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर ईशान किशन के बल्ले से आता हुआ!!! इसी के साथ ईशान किशन ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक हाथ से लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बॉल स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजी|
23.4: ईशान किशन को केमार रोच, छक्का!!! बेहतरीन इनसाइड आउट शॉट बल्लेबाज़ ईशान द्वारा देखने को मिला है!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का और बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|
23.3: शुभमन गिल को केमार रोच, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
23.2: ईशान किशन को केमार रोच, जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
23.1: ईशान किशन को केमार रोच, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
22.6: ईशान किशन को जोमेल वॉरिकन, आगे आकर ईशान ने बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
22.5: ईशान किशन को जोमेल वॉरिकन, चौका!!! ईशान किशन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े गेंदबाज़ के सर की ऊपर से शॉट लगाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
22.4: ईशान किशन को जोमेल वॉरिकन, कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
22.3: शुभमन गिल को जोमेल वॉरिकन, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
22.2: ईशान किशन को जोमेल वॉरिकन, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
22.1: शुभमन गिल को जोमेल वॉरिकन, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
21.6: शुभमन गिल को केमार रोच, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
21.5: ईशान किशन को केमार रोच, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
21.4: ईशान किशन को केमार रोच, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
21.3: ईशान किशन को केमार रोच, चौका!!! ईशान किशन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
21.2: ईशान किशन को केमार रोच, ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
21.1: ईशान किशन को केमार रोच, डीप पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
115.4: शैनन गैबरियल को मोहम्मद सिराज, आउट!!! एलबीडबल्यू!!! इसी के साथ वेस्ट इंडीज़ टीम की पहली पारी 255 रनों पर हुई समाप्त!!! मोहम्मद सिराज ने फाईफ़ार पूरा कर लिया!!! शैनन गैबरियल को पहली ही गेंद पर अपना शिकार सिराज ने बनाया यहाँ पर!!! गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया और थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
115.3: केमार रोच को मोहम्मद सिराज, आउट!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर वेस्ट इंडीज़ टीम गंवाती हुई!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी चौथी विकेट!!! केमार रोच 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की बॉल पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर हवा में गई| इसी बीच ईशान किशन ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 255/9 वेस्ट इंडीज़|
115.2: केमार रोच को मोहम्मद सिराज, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
115.1: केमार रोच को मोहम्मद सिराज, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
114.6: केमार रोच को मुकेश कुमार, पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
114.5: केमार रोच को मुकेश कुमार, ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|
114.4: केमार रोच को मुकेश कुमार, बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
114.3: केमार रोच को मुकेश कुमार, क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
114.2: केमार रोच को मुकेश कुमार, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
114.1: केमार रोच को मुकेश कुमार, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
113.6: जोमेल वॉरिकन को मोहम्मद सिराज, आगे डाली गई तेज़ गति की बॉल पर जोमेल वॉरिकन मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिला|
113.5: जोमेल वॉरिकन को मोहम्मद सिराज, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं हासिल हो सका|
113.4: जोमेल वॉरिकन को मोहम्मद सिराज, मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|
113.3: जोमेल वॉरिकन को मोहम्मद सिराज, चौका! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ|
113.2: केमार रोच को मोहम्मद सिराज, एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| बल्ले पर नहीं आ गेंद और सीधा पैड्स को लगकर फाइन लेग की ओर गई| गेंदबाज़ ने अपील की| अम्पायर ने मना कर दिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में एक रन लिया|
113.1: केमार रोच को मोहम्मद सिराज, ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
127.6: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ भारत की पहली पारी 438 रनों पर हुई समाप्त!!! केमार रोच के हाथ लगी तीसरी विकेट!!! आर अश्विन 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग स्टंप के बाहर जाकर ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को चहलकदमी करते हुए देखा और तेज़ गति से गेंद विकेट पर डाली| इसी बीच अश्विन ने कट लगाने की कोशिश की लेकिन बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा लेग स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर चलते बने|
127.5: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, चौका!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
127.4: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिल सका|
127.3: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री आर अश्विन के बल्ले से आती हुई!!! इसी के साथ आर अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा किया!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
127.2: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, चौका!!! आर अश्विन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! अपने अर्ध शतक से अश्विन बस 2 रन दूर हैं!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बॉल की गति का इस्तेमाल किया और अपर कट शॉट खेला| कीपर ऊपर से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
127.1: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
126.6: मुकेश कुमार को जोमेल वॉरिकन, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| रन नहीं मिल सका|
126.5: मोहम्मद सिराज को जोमेल वॉरिकन, आउट!! एलबीडबल्यू!! वेस्ट इंडीज़ का रिव्यु सही साबित हो गया| थर्ड अम्पायर को दो बार इसे चेक करना पड़ा लेकिन अंत में वो आउट ही पाए गए| पैड्स से लगने के बाद ये गेंद सीधा विकटों से जाकर टकराती ऐसा रिप्ले में देखने पर पता चल गया| विकटों के बीच की गेंद को सिराज स्वीप करने गए थे और बॉल की लाइन से पूरी तरह से बीट हो गए थे जिसके बाद पैड्स से जा टकराई थी बॉल| 426/9 भारत|
126.4: मोहम्मद सिराज को जोमेल वॉरिकन, इस बार फ्लाईटेड गेंद पर आखिरी समय तक जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
126.3: रविचंद्रन अश्विन को जोमेल वॉरिकन, फुल बॉल!! कवर्स की दिशा में उसे ड्राइव कर दिया| एक रन का मौका बन गया|
126.2: रविचंद्रन अश्विन को जोमेल वॉरिकन, इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं बन सका|
126.1: रविचंद्रन अश्विन को जोमेल वॉरिकन, डॉट बॉल!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
125.6: मोहम्मद सिराज को केमार रोच, फुल बॉल!! सिराज ने उसे कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका| पूरी तरह से अपनी विकेट बचाकर खेल रहे हैं सिराज|
125.5: मोहम्मद सिराज को केमार रोच, डॉट गेंद!! सॉलिड डिफेन्स सिराज द्वारा यहाँ पर किया गया|
125.4: मोहम्मद सिराज को केमार रोच, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
125.3: मोहम्मद सिराज को केमार रोच, गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
125.2: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
125.1: रविचंद्रन अश्विन को केमार रोच, चौका! अश्विन स्पेशल!! छोटी गेंद पर कीपर ऊपर से खेला गया अपर कट शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और खेल दिया थर्ड मैन की ओर चार रनों के लिए|