18.6: ऋषभ पंत को ओबेड मैक्कॉय, चौका!!! बाउंड्री लगाकर पंत ने मुकाबले को समाप्त कर दिया!!! इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज़ टीम को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ में 2-1 से अपनी बढ़त बना ली!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधा एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
18.5: दीपक हूडा को ओबेड मैक्कॉय, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| भारत को अब जीत के लिए 7 गेंदों पर 4 रनों की दरकार|
18.4: दीपक हूडा को ओबेड मैक्कॉय, मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद डीप पॉइंट की ओर गई जहाँ से दो रन मिल गया|
18.3: दीपक हूडा को ओबेड मैक्कॉय, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.2: ऋषभ पंत को ओबेड मैक्कॉय, क्रीज़ में रहकर गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल कर लिया|
18.1: दीपक हूडा को ओबेड मैक्कॉय, जड़ में डाली गई गेंद पर दीपक ने कवर की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
17.6: दीपक हूडा को जेसन होल्डर, सिंगल!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
17.5: दीपक हूडा को जेसन होल्डर, चौका! 13 गेंदों पर 10 रनों की दरकार| शानदार कवर ड्राइव!! बल्ले का फेस पूरी तरह से सामने की तरफ दिखा| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.4: ऋषभ पंत को जेसन होल्डर, बढ़िया फील्डिंग शॉर्ट कवर्स फील्डर द्वारा| एक क्रैकिंग कवर ड्राइव को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| हाफ स्टॉप हुआ और एक ही रन मिल पाया| डीप फील्डर ने आगे भागते हुए उसे फील्ड किया और थ्रो किया गेंदबाज़ की ओर|
17.3: दीपक हूडा को जेसन होल्डर, सिंगल के साथ भारत के 150 रन भी पूरे हो गए| हूडा ने इस गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया और गैप से एक रन हासिल किया|
17.2: हार्दिक पंड्या को जेसन होल्डर, आउट!! कैच आउट!!! नाजुक मोड़ पर भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका!!! हार्दिक पंड्या 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जेसन होल्डर के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और हार्दिक ने बल्ला पहला चला दिया| बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर के हाथ में गई जहाँ से थोमस ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 149/3 भारत|
17.1: ऋषभ पंत को जेसन होल्डर, ऑफ स्टंप के बाहर जाकर पंत ने जड़ में डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिला|
16.6: ऋषभ पंत को डोमिनिक ड्रेक्स, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पंत ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट लगाकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 17 रनों की दरकार|
16.5: हार्दिक पंड्या को डोमिनिक ड्रेक्स, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
16.4: ऋषभ पंत को डोमिनिक ड्रेक्स, बाई के रूप में आया एक रन!! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| बॉल गई कीपर की ओर जहाँ से कीपर से मिसफील्ड हुई और एक रन मिल गया|
16.3: ऋषभ पंत को डोमिनिक ड्रेक्स, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
16.2: ऋषभ पंत को डोमिनिक ड्रेक्स, चौका!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे पंत वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|
16.1: हार्दिक पंड्या को डोमिनिक ड्रेक्स, शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
19.6: जेसन होल्डर को अर्शदीप सिंह, सिंगल के साथ वेस्टइंडीज़ की पारी का हुआ अंत| बोर्ड पर लगाए 164 रन यानी अब भारत को जीत के लिए 165 रनों की दरकार| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
19.5: शिमरन हेटमायर को अर्शदीप सिंह, आउट!! रन आउट!!! शानदार फील्डिंग लेग साइड पर स्काई के द्वारा देखने को मिली!! शिमरन हेटमायर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई बॉल लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| बल्लेबाजों ने पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा भी लेने की कोशिश की| इसी बीच फील्डर ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर दिया जहाँ से पंत ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| रन आउट चेक करने के लिए लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि कीपर ने जब गेंद को स्टंप्स पर लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर नहीं आ सके थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 162/4 वेस्टइंडीज़|
19.4: शिमरन हेटमायर को अर्शदीप सिंह, नॉट आउट!!! बल्लेबाज़ सेफ रहे| फील्डिंग टीम का रिव्यु बेकार हो गया| कैच आउट की अपील हुई थी जिसके बाद रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है| अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| पटकी हुई गेंद पर शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन असफल हुए थे| बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई थी जिसके बाद कैच की अपील हुई थी|
19.3: रोवमन पॉवेल को अर्शदीप सिंह, आउट!! कैच आउट!! कॉट दीपक हूडा बोल्ड अर्शदीप सिंह| आखिरकार खतरनाक बल्लेबाज़ की विकेट मिल ही गई| 23 रन बनाकर पॉवेल लौटे पवेलियन| एक और बार बड़े शॉट के लिए गए थे सामने की तरफ लेकिन खिची हुई लाइन की वजह से मिसटाइम कर बैठे| हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ खिल गई गेंद जहाँ से दीपक हूडा ने अपने दायें ओर भागते हुए अक्षर के आगे से कैच को लपक लिया| भारतीय टीम ने ली होगी चैन की सांस| 162/4 विंडीज़|
19.2: रोवमन पॉवेल को अर्शदीप सिंह, एक और चौका! इस बार कवर के ऊपर से उठाकर मारा गेंद को और गैप मिल गया जहाँ से चार रन टीम के खाते में जुड़ गए| ये है वो विंडीज़ की टीम जिन्हें हम जानते हैं|
19.1: रोवमन पॉवेल को अर्शदीप सिंह, चौका! रन्स काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ी टीम के लिए आते हुए| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
18.6: शिमरन हेटमायर को आवेश खान, बैक टू बैक छक्का! बिलकुल सामने की तरफ| मोमेंटम बरकरार एक छोर से| इस बार गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया और छह रन बटोरे| 154/3 वेस्टइंडीज़|
18.5: शिमरन हेटमायर को आवेश खान, छक्का! ठिकाने पर गिरी नहीं तो उसे बल्लेबाज़ ने ठिकाने लगा दिया है| ये गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार पूरे के पूरे छह रनों के लिए| ज़रा सा भी आप अगर इस बल्लेबाज़ के सामने अपनी लाइन और लेंथ से चूके तो फिर ऐसे ही ठोके जायेंगे| मिड विकेट के पार गेंद को बड़ी आसानी से भेज दिया|
18.4: रोवमन पॉवेल को आवेश खान, एक और अच्छी गेंद| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
18.3: शिमरन हेटमायर को आवेश खान, एक और सिंगल!! अभी तक अच्छा रहा है ओवर| कवर्स की तरफ खेला गेंद को जिसे फील्ड कर लिया गया| एक ही रन मिला|
18.2: रोवमन पॉवेल को आवेश खान, एक और अच्छी गेंद| इसे मिड विकेट की दिशा में खेला, डीप में शानदार फील्डिंग हुई जहाँ से एक ही रन आया|
18.1: शिमरन हेटमायर को आवेश खान, सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
18.1: शिमरन हेटमायर को आवेश खान, वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
17.6: शिमरन हेटमायर को अर्शदीप सिंह, सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.5: शिमरन हेटमायर को अर्शदीप सिंह, कैच ड्रॉप!! सीधा बोलर के हाथों में गई थी गेंद जिसे चिपका नहीं पाए| एक मौका गंवा बैठे अर्शदीप| जड़ में डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेल दिया था जहाँ बोलर ने कैच को लपकना चाहा लेकिन चूक गए| हेटमायर का कैच छोड़ना महंगा पड़ सकता है यहाँ पर|
17.4: रोवमन पॉवेल को अर्शदीप सिंह, लो फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| फील्डर ने लॉन्ग ऑफ़ पर उसे कट किया, एक ही रन मिल सका|
17.3: शिमरन हेटमायर को अर्शदीप सिंह, छोटी गेंद को हेटमायर ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
17.2: रोवमन पॉवेल को अर्शदीप सिंह, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|
17.1: शिमरन हेटमायर को अर्शदीप सिंह, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|