16.6: वानिंदु हसरंगा को मोहम्मद हसनैन, चौका!!! इसी के साथ श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! वानिंदु हसरंगा के बल्ले से आई दूसरी बाउंड्री!!! शानदार प्लेसमेंट यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| विनिंग शॉट लगाकर काफी ख़ुश दिखाई दिए हसरंगा|
16.5: वानिंदु हसरंगा को मोहम्मद हसनैन, दुग्गी!!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाकर दो रन ले लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 19 गेंदों पर 2 रनों की दरकार|
16.4: वानिंदु हसरंगा को मोहम्मद हसनैन, चौका! मिसफील्ड!!! थर्ड मैन फील्डर से हो गई चूक!! अपर कट खेला गया था शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए| फील्डर तेज़ी से बॉल पर आये लेकिन उसे रोक नहीं पाए| श्रीलंका को अब जीत के लिए 20 गेंदों पर 4 रनों की दरकार|
16.3: पाथुम निसंका को मोहम्मद हसनैन, एलबीडबल्यू की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं, लेग बाई के रूप में एक सिंगल मिल गया| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इस अपील को नकार दिया| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया| श्रीलंका को जीत के लिए 21 गेंदों पर 8 रनों की दरकार|
16.2: दसुन शनाका को मोहम्मद हसनैन, आउट!!! कैच आउट!!! श्रीलंका को लगा एक और झटका यहाँ पर!! मोहम्मद हसनैन के हाथ लगी दूसरी विकेट| दसुन शनाका 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जल्दी मैच समाप्त करने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजने का प्रयास किया| बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई गेंद और निचले भाग को लगकर हवा में ऊँची गई मिड ऑन की ओर| जहाँ पर दो फील्डर कैच लेने के लिए भागकर आये लेकिन हसन अली ने गेंद को अंतिम तक देखा और एक बेहतरीन कैच लपक लिया| 113/5 श्रीलंका, जीत के लिए 22 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
16.1: दसुन शनाका को मोहम्मद हसनैन, छक्का!!! शनाका के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| श्रीलंका को जीत के लिए 23 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|
15.6: पाथुम निसंका को हसन अली, इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया| श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंदों पर 15 रनों की दरकार|
15.5: पाथुम निसंका को हसन अली, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.4: पाथुम निसंका को हसन अली, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
15.3: दसुन शनाका को हसन अली, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
15.2: दसुन शनाका को हसन अली, नॉट आउट!!! पाकिस्तान का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले के करीब से बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में जहाँ से रिजवान ने गेंद को पकड़कर कैच की अपील की| अम्पायर ने नकारा जिसके बाद कीपर ने कप्तान से बिना पूछे ही रिव्यु ले लिया| अम्पायर ने इसी बीच थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ने बल्ले का कोई भी भाग नहीं लिया था और कीपर की तरफ गई थी| अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ किया| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
15.1: पाथुम निसंका को हसन अली, शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| एक रन मिल गया|
14.6: दसुन शनाका को हारिस रऊफ, इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| लक्ष्य से 19 रन दूर श्रीलंका|
14.5: दसुन शनाका को हारिस रऊफ, छक्का! पिक किया और सीधा छह के लिए डेलिवर कर दिया!! मिड विकेट बाउंड्री पर एक बढ़िया सिक्स हासिल हुआ| फील्ड को ध्यान में रखकर शॉट लगाते हुए कप्तान शनाका|
14.4: दसुन शनाका को हारिस रऊफ, चौका! एक भरसक प्रयास था फील्डर द्वारा देखने को मिला लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और चौका दे दिया| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिल गया|
14.3: दसुन शनाका को हारिस रऊफ, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.2: दसुन शनाका को हारिस रऊफ,इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
14.1: पाथुम निसंका को हारिस रऊफ, सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
19.1: हारिस रऊफ को प्रमोद मदुशन, आउट!!! कैच आउट!! कॉट धनंजय डी सिल्वा बोल्ड प्रमोद मदुशन| 121 रनों पर पाकिस्तान टीम हुई ऑल आउट| यानी अब श्रीलंका के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा गया है| 1 रन बनाकर हारिस लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद जिसपर बड़ा शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन गति कम होने के कारण दूरी हासिल नहीं कर पाई| डीप में फील्डर तैनात थे जिन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया|
18.6: मोहम्मद हसनैन को दिलशान मदुशंका, कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
18.5: मोहम्मद नवाज को दिलशान मदुशंका, आउट!! रन आउट!! दूसरा रन चुराने के चक्कर में नवाज ने अपनी विकेट गंवा दी| वानिंदु हसरंगा का थ्रो कीपर कुसल मेंडिस की तरफ आया जिन्होंने समय रहते बेल्स उड़ाई और बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर पाए गए| ऐसा लगा कि जल्दबाजी कर बैठे नवाज़, अभी इसके बाद एक और ओवर थी| लेग साइड पर गेंद को पुल किया था| पहला रन तेज़ी से भागे, दूसरे की मांग थी जहाँ क्रीज़ में सही समय पर एंट्री नहीं कर पाए नवाज़| 121/9 पाकिस्तान|
18.4: मोहम्मद नवाज को दिलशान मदुशंका, छक्का! ताक़तवर शॉट!! लेंथ बॉल को सामने की तरफ मारा| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा स्टैंड्स में दर्शकों के बीच जाकर गिरी छह रनों के लिए| नवाज़ को अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ और ऐसे शॉट्स लगाने होंगे|
18.3: मोहम्मद नवाज को दिलशान मदुशंका, इस बार जड़ में डाली गई गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला और 2 रन ले लिया|
18.2: मोहम्मद नवाज को दिलशान मदुशंका, फ्री हिट का कोई फायदा नहीं उठा पाये बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर जोर से बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हो सका|
18.2: मोहम्मद नवाज को दिलशान मदुशंका, नो बॉल!! यानी अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| प्ले एंड मिस!!! फ्लिक शॉट का प्रयास था लेकिन बॉल सीधा पैड्स को लग गई| बोलर ने खुद उसे फील्ड किया||
18.1: हारिस रऊफ को दिलशान मदुशंका, सिंगल लेकर नवाज़ को स्ट्राइक पर लाया| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
17.6: मोहम्मद नवाज को महीश थीक्षाना, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
17.5: उस्मान कादिर को महीश थीक्षाना, आउट!!! कैच आउट! कॉट पाथुम निसंका बोल्ड महीश थीक्षाना| एक और झटका पाकिस्तान को लगता हुआ| महज़ 3 रन बनाकर कादिर साहब लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खींचकर स्लॉग कर दिया था मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन दूरी नहीं हासिल हो पाई| मिड विकेट की तरफ हवा में काफी ऊपर खिल गई बॉल जिसके नीचे आते हुए फील्डर ने एक बढ़िया जज कैच पकड़ा| आज श्रीलंका की तरफ से अच्छी फील्डिंग देखने को मिली है और ये उसका एक और नमूना है| 110/8 पाकिस्तान|
17.4: मोहम्मद नवाज को महीश थीक्षाना, समझदारी भरा सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
17.3: मोहम्मद नवाज को महीश थीक्षाना, कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
17.2: मोहम्मद नवाज को महीश थीक्षाना, सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव वो भी छह रनों के लिए| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ नवाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|
17.1: उस्मान कादिर को महीश थीक्षाना, सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|