42.3: टोनी डी ज़ोरज़ी को साई सुदर्शन, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
42.2: टोनी डी ज़ोरज़ी को साई सुदर्शन, गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल पाया|
42.1: एडन मार्करम को साई सुदर्शन, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
41.6: टोनी डी ज़ोरज़ी को रिंकू सिंह, ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
41.5: टोनी डी ज़ोरज़ी को रिंकू सिंह, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
41.4: एडन मार्करम को रिंकू सिंह, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
41.3: रैसी वैन डर डुसेन को रिंकू सिंह, आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड रिंकू सिंह| 76 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| इसी के साथ रिंकू सिंह के नाम एकदिवसीय क्रिकेट के डेब्यू मुकाबले में में पहली सफलता दर्ज हुई है| रैसी वैन डर डुसेन 36 रन बनाकर वापिस लौटे| विकेट के पीछे संजू का एक शार्प कैच देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर की गेंद पर बैकफुट से कट शॉट लगाने गए| टर्न से चकमा खाए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में समा गई| 206/2 अफ्रीका, लक्ष्य से 6 रन दूर|
41.2: रैसी वैन डर डुसेन को रिंकू सिंह, डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
41.1: टोनी डी ज़ोरज़ी को रिंकू सिंह, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
40.6: रैसी वैन डर डुसेन को तिलक वर्मा, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
40.5: रैसी वैन डर डुसेन को तिलक वर्मा, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
40.4: रैसी वैन डर डुसेन को तिलक वर्मा, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
40.3: रैसी वैन डर डुसेन को तिलक वर्मा, ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| टप्पा खाकर गेंद सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं मिला|
40.2: टोनी डी ज़ोरज़ी को तिलक वर्मा, पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
40.1: टोनी डी ज़ोरज़ी को तिलक वर्मा, ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
46.2: आवेश खान को ब्यूरन हेंड्रिक्स, आउट!!! रन आउट!! वियान मुल्डर का डायरेक्ट हिट गेंदबाजी एंड पर लगा और बल्लेबाज़ आवेश का काम तमाम हो गया| अगर बल्ला रखते तो शायद बचने का मौका हो सकता था| इसी के साथ भारतीय पारी 211 रनों पर सिमटी और अब अफ्रीकी टीम के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा गया है| विकेट लाइन पर डाली गई इस फुल गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया था और रन के लिए भाग खड़े हुए थे| इस बीच फील्डर ने गेंद को उठाकर विकटों पर निशाना लगाया और बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया|
46.1: आवेश खान को ब्यूरन हेंड्रिक्स, स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से इस गेंद पर बल्ला चलाया और बीट हुए| कीपर ने बाक़ी का काम किया| कोई रन नहीं हुआ|
45.6: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, बाउंसर डाली गई गेंद पर झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| कोई रन नहीं हो पायेगा|
45.5: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
45.4: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, इस बार ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
45.3: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, आउट साइड और चौका! थर्ड मैन की तरफ काफी तेज़ी से निकल गई ये गेंद| दूर से ही शॉट लगाने गए लेकिन आउट साइड एज लेकर गैप में गई और चार रन टीम के खाते में जुड़ गए|
45.2: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, डॉट गेंद!! इस फ्री हिट गेंद का कोई फायदा नहीं उठा पाए| स्लोवर बाउंसर थी जिसपर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए मुकेश|
45.2: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, नो बॉल! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया था लेकिन ओवर स्टेप की वजह से नो बॉल डाल बैठे|
45.2: मुकेश कुमार को लिजाड विलियम्स, वाइड! डाउन द लेग थी ये गेंद| बल्लेबाज़ से काफी दूर| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
45.1: आवेश खान को लिजाड विलियम्स, सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश किया और डीप से एक रन हासिल किया|
44.6: मुकेश कुमार को ब्यूरन हेंड्रिक्स, डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस आर विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया|
44.5: मुकेश कुमार को ब्यूरन हेंड्रिक्स, डॉट बॉल!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| कोई रन नहीं हुआ|
44.4: मुकेश कुमार को ब्यूरन हेंड्रिक्स, ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| मुकेश ने लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
44.3: अर्शदीप सिंह को ब्यूरन हेंड्रिक्स, आउट!! कैच आउट!! भारत को लगता एक और झटका!! ब्यूरन हेंड्रिक्स के हाथ लगी दूसरी विकेट!! अर्शदीप सिंह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई पॉइंट की ओर हवा में गई| इसी बीच फील्डर डेविड मिलर ने भागकर गेंद को कैच किया| 204/9 भारत|
44.2: अर्शदीप सिंह को ब्यूरन हेंड्रिक्स, मिड ऑफ़ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
44.2: अर्शदीप सिंह को ब्यूरन हेंड्रिक्स, वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| लेग अम्पायर ने इसी बीच वाइड का इशारा किया|
44.1: आवेश खान को ब्यूरन हेंड्रिक्स, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
42.3: टोनी डी ज़ोरज़ी को साई सुदर्शन, छक्का!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकटों से शिकस्त दे दी है!! टोनी डी ज़ोरज़ी के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! इस बार आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्लॉग स्वीप शॉट लगाया| हवा में काफी ऊँची गई गेंद और फील्डर मुकेश कुमार ने उसपर अपनी नज़रें जमाई रखी| इसी बीच मुकेश ने सीमा रेखा के ठीक आगे उसे कैच तो किया लेकिन संतुलन नहीं बना पाए और उनका पैर बाउंड्री रोप को जा लगा और वो खुद भी सीमा रेखा के बाहर चले गए| अम्पायर ने छह रनों का इशारा किया| जिसके बाद पूरी अफ़्रीकी टीम ने जीत का जश्न मनाया|