49.6: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, सिंगल!!! इसी के साथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से शिकस्त देते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में अपनी बढ़त 1-0 से बना लिया| वहीँ शार्दुल ठाकुर ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया| आगे डाली गई फुलटॉस गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
49.5: जसप्रीत बुमराह को लुंगी एनगिडी, वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
49.4: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
49.3: जसप्रीत बुमराह को लुंगी एनगिडी, फुल लेंथ की गेंद को गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
49.3: जसप्रीत बुमराह को लुंगी एनगिडी, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
49.2: जसप्रीत बुमराह को लुंगी एनगिडी, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
49.1: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
48.6: जसप्रीत बुमराह को तबरेज शम्सी, विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 6 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 38 रन चाहिए|
48.5: शार्दूल ठाकुर को तबरेज शम्सी, एक और सिंगल लेकिन इससे अब भारत को कुछ फ़ायदा नहीं होगा| लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
48.4: जसप्रीत बुमराह को तबरेज शम्सी, आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
48.3: शार्दूल ठाकुर को तबरेज शम्सी, पैडल शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग से सिंगल हासिल किया|
48.2: जसप्रीत बुमराह को तबरेज शम्सी, मिड विकेट की ओर बुम्राह ने स्वीप शॉट खेला, एक रन हो गया|
48.1: शार्दूल ठाकुर को तबरेज शम्सी, लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|
47.6: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| 12 गेंदों पर 43 रनों की दरकार|
47.5: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, छक्का! ये लीजिये ठाकुर का बल्ला बोल रहा है लेकिन शायद कुछ ज्यादा ही देर हो गई है दोस्तों| लेंथ गेंद थी जिसे लेग साइड पर हीव कर दिया, बल्ले से लगने के बाद बॉल सीधा स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए|
47.4: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार मिड विकेट के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
47.3: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, चौका! बाउंड्री तो आई है भारत के लिए लेकिन इससे अब कुछ ख़ास फायदा नहीं हो पायेगा| लेकिन शॉट कमाल का था| कवर्स की दिशा में खेला गया था पंच शॉट और गैप से चौका मिला|
47.2: जसप्रीत बुमराह को लुंगी एनगिडी, लेंथ बॉल को सामने की तरफ उठाकर मारा| फील्डर अंदर थे इस वजह से सिंगल का मौका बन गया|
47.1: शार्दूल ठाकुर को लुंगी एनगिडी, गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| एक ही रन मिला|
49.6: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग लेकिन कोहली ने ऐसा करने से रोक दिया| अफ्रीका की पारी 296 रनों पर हुई समाप्त यानी अब भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए 297 रनों की दरकार|
49.5: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, चौका! महंगा ओवर साबित होता हुआ| ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए| कमाल की बल्लेबाज़ी रैसी द्वारा| मोमेंटम अपनी ओर लेकर जाते हुए|
49.4: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खीचकर मारने गए लेकिन बीट हुए|
49.3: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, छक्का! एक और बार फ्री हिट बॉल पर छह रन खा बैठे शार्दूल| गेंदबाज़ से एक कदम आगे चलते हुए| काफी महंगी गेंद यानी उस एक नो बॉल ने 9 रन दे दिया|
49.3: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, वाइड! एक और अतिरिक्त!! स्लोवर बाउंसर लेकिन वाइड करार दिया गया|
49.3: डेविड मिलर को शार्दूल ठाकुर, एक और अच्छी गेंद| मिलर से दूर रखी गई बॉल, पॉइंट की दिशा में खेला और सिंगल हासिल किया| ओह!! ये तो नो बॉल हो गई| आज की उनकी दूसरी|
49.2: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| ड्राइव लगाने गए, अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग पर गई बॉल, एक ही रन मिलेगा|
49.1: रैसी वैन डर डुसेन को शार्दूल ठाकुर, गुड लेंथ बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने दो रन भाग लिया|
48.6: रैसी वैन डर डुसेन को जसप्रीत बुमराह, बेहतरीन फील्डिंग राहुल द्वारा| ये चौका हो सकता था मिड विकेट पर लेकिन अच्छा रोका| ज़रा भी इधर उधर होता तो चार रन मिल जाते| लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड पर हीव कर दिया था| राहुल द्वारा यर्क बेहतरीन फील्डिंग प्रदर्शन देखने को मिला| 279/4 अफ्रीका|
48.5: डेविड मिलर को जसप्रीत बुमराह, फुल टॉस! लेग साइड पर मोड़ दिया एक ही रन मिला|
48.4: रैसी वैन डर डुसेन को जसप्रीत बुमराह, इस बार फ्लिक शॉट सीधा फील्डर की ओर चला गया जिसकी वजह से एक ही रन मिला|
48.3: रैसी वैन डर डुसेन को जसप्रीत बुमराह, एक और दुग्गी!! पैरों की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से दो रन मिले|
48.2: रैसी वैन डर डुसेन को जसप्रीत बुमराह, दुग्गी मिल जाएगा यहाँ पर| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
48.1: टेम्बा बवुमा को जसप्रीत बुमराह, आउट!! कैच आउट! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड जसप्रीत बुमराह| बवुमा की शतकीय साझेदारी का हुआ अंत| एक बेहतरीन पारी हुई 110 रनों पर हुई समाप्त| थके हुए लग ही रहे थे इस वजह से बड़ा शॉट नहीं लगा पा रहे थे| इस बार जैसे ही जड़ में डाली गेंद देखा उसे लॉन्ग ऑन की तरफ हीव कर दिया| संपर्क बढ़िया नहीं हुआ जिस वजह से सीधा फील्डर की गोद में चली गई गेंद जो सीमा रेखा से काफी आगे खड़े हुए थे| 272/4 अफ्रीका|
47.6: रैसी वैन डर डुसेन को भुवनेश्वर कुमार, दूगी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|
47.5: रैसी वैन डर डुसेन को भुवनेश्वर कुमार, छक्का! यॉर्कर को मिस किया, फुल टॉस बनी और बल्लेबाज़ ने उसे डिसमिस किया| ऑफ़ स्टम्प पर शाफल्कारते हुए फाइन लेग की दिशा में रैम शॉट लगाया और छह रन बटोर लिया| अबतक कसी हुई गेंदबाजी हुई थी लेकिन भुवि इस बार चूक गए|
47.5: रैसी वैन डर डुसेन को भुवनेश्वर कुमार, वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद, बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
47.4: टेम्बा बवुमा को भुवनेश्वर कुमार, वाह जी वाह!! कमाल की गेंदबाजी| लगातार जड़ तल्ली में हो रही है गेंदबाजी| एलिवेशन ही नहीं दिया जा रहा है| लेग साइड पर खेला, एक रन मिला|
47.3: रैसी वैन डर डुसेन को भुवनेश्वर कुमार, ओहोहो!! कमाल की गेंद, यहाँ पर भी सिंगल ही मिल पायेगा|
47.2: टेम्बा बवुमा को भुवनेश्वर कुमार, जड़ की गेंद, लेग साइड पर मारने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला| ऐसा लग रहा कि बवुमा थक से गए हैं इस वजह से शॉट नहीं लगा पा रहे|
47.1: रैसी वैन डर डुसेन को भुवनेश्वर कुमार, पैड्स पर रखी गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| इसी के साथ रैसी वैन डर डुसेन ने अपना दूसरा शतक भी पूरा कर लिया| क्या कमाल का है ये बल्लेबाज़ और अपनी उसी कला को यहाँ पर दिखाते हुए| कमाल की पारी अपने टीम के लिए खेलते हुए|