23.3: ललित राजबंशी को शादाब खान, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
23.2: कुशल मल्ला को शादाब खान, आउट!!! कैच आउट!!! 9वां विकेट यहाँ पर नेपाल की टीम गंवाती हुई!!! शादाब खान के हाथ लगी तीसरी विकेट!!! कुशल मल्ला 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के निचले भाग को लगी और सीधा मिड ऑफ पर खड़े फील्डर इफ्तिखार अहमद के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 104/9 नेपाल|
23.1: करन केसी को शादाब खान, लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
22.6: कुशल मल्ला को मोहम्मद नवाज, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
22.5: कुशल मल्ला को मोहम्मद नवाज, छक्का!!! इसी के साथ नेपाल टीम का 100 रन पूरा हुआ!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
22.4: करन केसी को मोहम्मद नवाज, सिंगल!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
22.3: करन केसी को मोहम्मद नवाज, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
22.2: करन केसी को मोहम्मद नवाज, इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| रन नहीं हुआ|
22.1: करन केसी को मोहम्मद नवाज, चौका! लेट कट किया और डीप पॉइंट की तरफ गेंद को खेला और चौका हासिल किया| पहली बाउंड्री केसी के खाते में गई| अब महज़ औपचारिकता रह गई है|
21.6: करन केसी को शादाब खान, सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक सफल ओवर की हुई समाप्ति|
21.5: संदीप लामिछाने को शादाब खान, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और विकेट इस ओवर में नेपाल की टीम गंवाती हुई!!! शादाब खान के हाथ लगी दूसरी विकेट!! संदीप लामिछाने शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 91/8 नेपाल|
21.4: संदीप लामिछाने को शादाब खान, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
21.3: गुलशन झा को शादाब खान, आउट!!! कैच आउट!!! एक शानदार कैच यहाँ पर फखर जमान के द्वारा देखने को मिला!!! शादाब खान के हाथ लगी पहली विकेट!!! गुलशन झा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में स्वीप शॉट खेला| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के निचले भाग को लगकर हवा में गई| फील्डर फखर जमान ने अपने आगे की ओर भागकर डाईव लगाया और एक शानदार कैच पकड़ा| 91/7 नेपाल|
21.2: गुलशन झा को शादाब खान, कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
21.2: गुलशन झा को शादाब खान, वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
21.1: गुलशन झा को शादाब खान, कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
49.6: शादाब खान को सोमपाल कामी, आउट!! क्लीन बोल्ड!! सोमपाल कामी को मिली एक और विकेट| बढ़िया यॉर्कर डालकर बल्लेबाज़ को चलता कर दिया| एक बार फिर से फाइन लेग पर शॉट लगाने गए थे लेकिन गेंद की लाइन से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए| इसी के साथ पाकिस्तान की पारी 342 रनों पर समाप्त हो गई यानी अब नेपाल के सामने 343 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
49.5: शादाब खान को सोमपाल कामी, चौका! पहली ही गेंद पर नजाकत दिखाई| वेलडन! बल्लेबाज़ ने झुककर इसे पैडल किया और फाइन लेग बाउंड्री से चौका बटोरा|
49.4: बाबर आजम को सोमपाल कामी, आउट!! कैच आउट!! कॉट सब संदीप जोरा बोल्ड सोमपाल कामी| 214 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 151 रन बनाकर बाबर आजम पवेलियन लौटे लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया है| लॉन्ग ऑफ़ पर एक बढ़िया जज कैच पकड़ा गया| लेंथ गेंद आउट साइड ऑफ़| सामने की तरफ उसे उठाकर खेला लेकिन मिस टाइम हुए और फील्डर के हाथों में कैच चला गया| काफी महंगा पड़ा बाबर का कैच ड्रॉप नेपाल को यहाँ पर| 338/5 पाकिस्तान|
49.3: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, सिंगल!! लेग साइड पर गेंद को हीव तो किया लेकिन डीप में उसे फील्ड कर लिया गया| एक ही रन मिल पाया|
49.2: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, दुग्गी!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला और तेज़ी से दो रन भाग लिया|
49.1: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, चौका! लो फुल टॉस गेंद को फाइन लेग की तरफ दिशा दिखाई| फील्डर उसे रोकने गए लेकिन गेंद लेकर सीमा रेखा के बाहर चले गए और बाउंड्री दे बैठे|
48.6: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 331/4 पाकिस्तान|
48.5: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, चौका! इसी के साथ इफ्तिखार अहमद ने अपना पहला एकदिवसीय शतक पूरा कर लिया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर गैप में गाइड किया और बाउंड्री हासिल किया| इस शतक पर पूरे स्टेडियम में तालियों की गूँज सुनाई दी|
48.5: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, वाइड! एक और बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दे दिया|
48.4: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, छक्का! इस बार फुल गेंद पर छक्के का ही पता लिखा था और बल्लेबाज़ ने उसे उसी पते पर भेज भी दिया है| अब अपने शतक के काफी पास पहुँच गए हैं इफ्तिखार| महज़ 3 रन दूर|
48.3: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, डॉट गेंद!! फुल बॉल पर कवर्स की तरफ ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका|
48.2: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, चौका! एक और बाउंड्री अंतिम के ओवर्स में आती हुई| काफी ताक़त से इस शॉट को खेला कवर्स की तरफ और अपने शतक के काफी पास पहुँच गए हैं|
48.2: इफ्तिखार अहमद को करन केसी, वाइड! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
48.1: बाबर आजम को करन केसी, सिंगल के साथ हुई है शुरुआत| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
47.6: बाबर आजम को सोमपाल कामी, सिंगल, इसी के साथ बाबर का 150 रन भी पूरा हो गया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
47.5: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, सिंगल!! यॉर्कर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला और डीप से एक ही रन मिल पाया|
47.4: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, डॉट बॉल!! लेग साइड पर थी जिसे फ्लिक करने गए लेकिन पैड्स को लगकर कीपर के पास गई बॉल| रन नहीं हुआ|
47.3: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, आउट साइड एज और चौका! जोर से इस बार बल्ला घुमाया लेकिन बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बॉल और चौका दे गई|
47.2: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
47.1: इफ्तिखार अहमद को सोमपाल कामी, छक्का! स्टैंड एंड डेलिवर!! खड़े-खड़े शॉट लगाया!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा साईट स्क्रीन की तरफ और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ इफ्तिखार और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|
23.4: ललित राजबंशी को शादाब खान, आउट!!! एलबीडबल्यू!!! इसी के साथ नेपाल की टीम 104 रनों पर हुई ऑल आउट!!! पाकिस्तान टीम ने नेपाल को 238 रनों से शिकस्त दी है!!! शादाब खान के हाथ लगी चौथी विकेट!! ललित राजबंशी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| नेपाल टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि गेंद सीधा लेग स्टंप्स को लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|