19.6: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, डॉट गेंद!!! इसी के साथ बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से शिकस्त दिया| फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
19.5: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
19.4: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई गेंद कीपर के पास गई|
19.4: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.3: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
19.2: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|
19.1: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.1: मोहम्मद नदीम को मुस्तफिजुर रहमान, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.6: बिलाल खान को मोहम्मद सैफुद्दीन, कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|
18.5: मोहम्मद नदीम को मोहम्मद सैफुद्दीन, लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
18.4: मोहम्मद नदीम को मोहम्मद सैफुद्दीन, कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला लेकिन बल्लेबाज़ ने रन नहीं लिया|
18.3: मोहम्मद नदीम को मोहम्मद सैफुद्दीन, इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|
18.2: मोहम्मद नदीम को मोहम्मद सैफुद्दीन, जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला, फील्डर वहां पर तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
18.1: मोहम्मद नदीम को मोहम्मद सैफुद्दीन, दुग्गी मिल जायेगी यहाँ पर, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|
17.6: फैयाज बट को मुस्तफिजुर रहमान, आउट!!! एक और विकेट इस ओवर में गिरता हुआ ओमान टीम का यहाँ पर| मुस्तफिजुर रहमान के हाथ लगी चौथी विकेट| ऑफ स्टंप पर एक और धीमी गति की गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर उड़ाकर खेला| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद सीधे फील्डर के पास गई जहाँ पर मुशफ़िकुर रहीम ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 112/9 ओमान|
17.5: फैयाज बट को मुस्तफिजुर रहमान, कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
17.4: कलीमुल्लाह को मुस्तफिजुर रहमान, आउट!!! कैच आउट!!! कलीमुल्लाह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुस्तफिजुर रहमान के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से नूरुल हसन ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 112/8 ओमान|
17.3: कलीमुल्लाह को मुस्तफिजुर रहमान, कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.2: कलीमुल्लाह को मुस्तफिजुर रहमान, कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.1: कलीमुल्लाह को मुस्तफिजुर रहमान, चौका! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड ऑन की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
17.1: कलीमुल्लाह को मुस्तफिजुर रहमान, वाइड! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.6: मुस्तफिजुर रहमान को बिलाल खान, आउट!! कैच आउट!!! कॉट जीशान मकसूद बोल्ड बिलाल खान| तीसरी सफलता बिलाल के खाते में जाती हुई| 153 रनों पर ऑल आउट हुई बांग्लादेश की टीम| ओमान के पास 154 रनों का लक्ष्य रखा गया है| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा था| हवा में खिल गई गेंद, कप्तान जीशान उसके नीचे आये और एक बेहतरीन खिला हुआ कैच लपक लिया|
19.5: मुस्तफिजुर रहमान को बिलाल खान, लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
19.4: मुस्तफिजुर रहमान को बिलाल खान, बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट खेलने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नहीं मिला|
19.3: महमूदुल्लाह को बिलाल खान, आउट!! क्लीन बोल्ड!!! बिलाल खान के खाते में एक और विकेट गई| 17 रन बनाकर महमूदुल्लाह लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर गति से बीट हुए और बॉल जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| अक्सर आजकल अंतिम के ओवरों में गुच्छे में विकेट गिरती है, ये तो अभी पहली ही है| 151/9 बांग्लादेश|
19.2: तस्कीन अहमद को बिलाल खान, सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
19.1: तस्कीन अहमद को बिलाल खान, लेग बाई और चौका!! इसी के साथ टीम का 150 रन भी पूरा हुआ| पैड्स पर डाली गई थी ये गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से चार रन मिल गए||
18.6: महमूदुल्लाह को फैयाज बट, बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
18.5: तस्कीन अहमद को फैयाज बट, बाई के रूप में आया सिंगल, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.4: महमूदुल्लाह को फैयाज बट, सिंगल, थर्ड मैन की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
18.3: महमूदुल्लाह को फैयाज बट, लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर 2 रन हासिल किया|
18.2: मोहम्मद सैफुद्दीन को फैयाज बट, आउट!!! कैच आउट!!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर फैयाज बट हासिल करते हुए चौथा शिकार किया यहाँ पर गेंदबाज़ ने| हैट्रिक पर अब गेंदबाज़ देखना है कि क्या एक और हैट्रिक टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगा? मोहम्मद सैफुद्दीन पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर लॉन्ग ऑफ की ओर बॉल को उड़ाकर खेला| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद जतिंदर सिंह जिन्होंने की गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 138/7 बांग्लादेश|
18.1: मुशफ़िकुर रहीम को फैयाज बट, आउट!!! कैच आउट!!! ओमान के हाथ लगी एक और सफ़लता| फैयाज बट को मिली तीसरी विकेट| मुशफ़िकुर रहीम 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ थर्ड मैन की ओर गाइड करना चाहते थे| अतरिक्त उछाल और धीमी गति की गेंद से चकमा खाए बल्लेबाज़ और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| बॉल गई सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से नसीम खुशी ने पकड़ा कैच| 138/6 बांग्लादेश|
18.1: मुशफ़िकुर रहीम को फैयाज बट, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.6: मुशफ़िकुर रहीम को मोहम्मद नदीम, डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन फील्डर चूक गए| अंत में एक सिंगल हो ही गया| कवर्स की दिशा में बॉल को पुश करते हुए रन भाग लिया था| फील्डर ने उसे उठाकर थ्रो ज़रूर किया था लेकिन लगा नहीं| 137/6 बांग्लादेश, महज़ 12 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?
17.5: महमूदुल्लाह को मोहम्मद नदीम, धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया| फील्डर ने उसे फील्ड करते हुए सिंगल पर रोक दिया|
17.4: महमूदुल्लाह को मोहम्मद नदीम, छक्का! पिक अप पुल शॉट, बैक ऑफ़ लेंथ डाली गई गेंद, फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
17.3: मुशफ़िकुर रहीम को मोहम्मद नदीम, धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|
17.2: महमूदुल्लाह को मोहम्मद नदीम, जड़ में डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|
17.1: महमूदुल्लाह को मोहम्मद नदीम, धीमी गति की गेंद पर आगे आकर बड़ा शॉट लगाया लेकिन चूक गए| कोई रन नहीं हुआ|