41.6: ऋषभ पंत को डेविड विली, सिंगल!!! इसी के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे ऋषभ पंत!! भारत को अब जीत के लिए 3 रन चाहिए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
41.5: ऋषभ पंत को डेविड विली, पांच गेंद पांच चौका! अब जीत से महज़ 4 रन दूर भारत| इस बार बल्लेबाज़ पन्त द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| क्या छठा चौका लगेगा?
41.4: ऋषभ पंत को डेविड विली, चौका!!! भारत अब जीत से बस 8 रन दूर!!! चार गेंदों पर पंत ने लगा दिया चार बाउंड्री!!! शानदार बल्लेबाज़ी यहाँ पर पंत के द्वारा देखने को मिल रही है| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया चार रनों के लिए|
41.3: ऋषभ पंत को डेविड विली, हैट्रिक चौका! वाह पन्त वाह! कभी लेग साइड तो कभी ऑफ़ साइड!! ड्राइव किया गेंद को गैप में कवर्स की तरफ| गैप मिला और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
41.2: ऋषभ पंत को डेविड विली, बैक टू बैक चौका!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|
41.1: ऋषभ पंत को डेविड विली, चौका! तमाचा भरा शॉट वो भी सामने की तरफ| बोलर के सर के ऊपर से गेंद को उठाकर मारा और बाउंड्री हासिल की| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
40.6: रवींद्र जडेजा को क्रेग ओवरटन, इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
40.5: ऋषभ पंत को क्रेग ओवरटन, सिंगल और इसी के साथ पन्त ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला शतक पूरा कर लिया| वाह जी वाह!! इस खिलाडी ने धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बना ली है| एक बार फिर से अपनी ताक़त पर भारत को मुकाबला जिताते हुए दिखाई दे रहे हैं| इस बार पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया और अपने शतक के जश्न को मनाया| ड्रेसिंग रूम ने भी इनकी सराहना की है|
40.4: ऋषभ पंत को क्रेग ओवरटन, हवा में गेंद लेकिन फील्डर के ऊपर से निकल गई बॉल!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर ने उछलकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन बॉल उनके ऊपर से निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
40.3: ऋषभ पंत को क्रेग ओवरटन, कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
40.2: रवींद्र जडेजा को क्रेग ओवरटन, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
40.1: ऋषभ पंत को क्रेग ओवरटन, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
45.5: रीस टॉपले को युजवेंद्र चहल, आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 259 रनों पर हुई ऑल आउट!!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी तीसरी विकेट| यानी भारत के सामने अब इस फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए 260 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस बार गुगली डाली गई गेंद जिसे डिफेंड करने गए रीस| बॉल पड़कर अंदर की तरफ आई और बल्ले और पैड्स के बीच के गैप से निकलकर विकटों से जा टकराई और बूम|
45.5: रीस टॉपले को युजवेंद्र चहल, वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
45.4: ब्रायडन कार्स को युजवेंद्र चहल, लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल ले लिया|
45.3: क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल, आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड युजवेंद्र चहल| एक और सफलता चहल के हाथ लगती हुई| 32 रन बनाकर ओवरटन लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को आगे आकर सामने की तरफ खेला| मिस टाइम हुआ और लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में गई गेंद| सिराज की जगह इस बार विराट लॉन्ग ऑफ़ पर तैनात थे जिन्होंने बिना कोई ग़लती करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| 257/9 इंग्लैंड|
45.2: क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल, इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
45.1: क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल, छक्का! कैच ड्रॉप और छह रन दे बैठे सिराज!! कैच पकड़ने गए हैं और बॉल को फुट बॉल की तरह पंच कर दिया| बॉल उनके हाथों से लगकर सीमा रेखा के पार चली गई छह रनों के लिए| छह रन मुफ्त में दे दिया| आगे आकर गेंद पर सामने की तरफ बड़ा शॉट लगा दिया था|
44.6: ब्रायडन कार्स को रवींद्र जडेजा, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से डिफेंड किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
44.5: ब्रायडन कार्स को रवींद्र जडेजा, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
44.4: ब्रायडन कार्स को रवींद्र जडेजा, कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
44.3: क्रेग ओवरटन को रवींद्र जडेजा, बैकफुट से गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
44.2: ब्रायडन कार्स को रवींद्र जडेजा, सिंगल के साथ इंग्लैंड के 250 रन पूरे हो गए| लेग साइड पर इस गेंद को खेला और रन हासिल किया|
44.1: ब्रायडन कार्स को रवींद्र जडेजा, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
43.6: ब्रायडन कार्स को युजवेंद्र चहल, सिंगल के साथ चहल के सफल ओवर की समाप्ति हुई| हलके हाथों से पॉइंट की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा| 249/8 इंग्लैंड|
43.5: क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल, एक आसान सा सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
43.4: डेविड विली को युजवेंद्र चहल, आउट!! कैच आउट!! आठवें विकेट के लिए हुई 48 रनों की अहम साझेदारी का हुआ यहाँ पर अंत!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड विली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फ्लाईटेट डाली गई स्पिन गेंद पर आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद और निचले भाग को लगकर सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर सूर्यकुमार के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 247/8 इंग्लैंड|
43.3: क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल, आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को सामने की ओर खेला| एक रन मिल गया|
43.2: डेविड विली को युजवेंद्र चहल, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर विली ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
43.1: क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में अर्जित हो गया|
42.1: ऋषभ पंत को जो रूट, चौका!!! इसी के साथ ऋषभ पंत ने विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को 5 विकटों से जीत दिलाई!! भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए तीन मैचों को वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई ओवरपिच गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर ताल मेल| गैप में गई बॉल थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| इसके बाद भारतीय समर्थकों के साथ-साथ सभी भारत के खिलाड़ियों ने भी जीत का जश्न मनाया|