38.4: प्रसिद्ध कृष्णा को रीस टॉपले, ओह!! एक कसा हुआ लीव!! ज़रा अंदर होती ये गेंद तो ऑफ़ स्टम्प को उड़ा जाती| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़|
38.3: प्रसिद्ध कृष्णा को रीस टॉपले, इस बार गेंद को लीव करना चाहा लेकिन उछाल को परख नहीं पाए और शरीर से लगकर स्लिप फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
38.3: प्रसिद्ध कृष्णा को रीस टॉपले, वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|
38.2: युजवेंद्र चहल को रीस टॉपले, आउट!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ रीस टॉपले ने अपने वनडे करियर का पहला फाईफ़र हासिल किया!! शानदार गेंदबाज़ी की है आज इस गेंदबाज़ ने अपनी टीम के लिए| युजवेंद्र चहल 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद से चकमा खा गए बल्लेबाज़| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स को जा लगी| इसी के साथ गेंदबाज़ ने विकेट और अपने फाईफ़र का जश्न मनाया| 145/9 भारत|
38.1: युजवेंद्र चहल को रीस टॉपले, कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
37.6: जसप्रीत बुमराह को लियाम लिविंगस्टन, विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर एक टप्पा खाती हुई पॉइंट की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं आया|
37.5: युजवेंद्र चहल को लियाम लिविंगस्टन, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
37.4: युजवेंद्र चहल को लियाम लिविंगस्टन, लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|
37.3: युजवेंद्र चहल को लियाम लिविंगस्टन, टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
37.2: युजवेंद्र चहल को लियाम लिविंगस्टन, फुलटॉस डाली गई गेंद पर चहल ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर से यहाँ पर हुई मिसफील्ड| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|
37.1: जसप्रीत बुमराह को लियाम लिविंगस्टन, आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बुमराह ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
36.6: युजवेंद्र चहल को रीस टॉपले, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं आ सका|
36.5: युजवेंद्र चहल को रीस टॉपले, फुलटॉस डाली गई गेंद पर चहल ने डिफेंड कर दिया|
36.4: जसप्रीत बुमराह को रीस टॉपले, पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
36.3: जसप्रीत बुमराह को रीस टॉपले, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
36.2: जसप्रीत बुमराह को रीस टॉपले, जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
36.1: जसप्रीत बुमराह को रीस टॉपले, प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
48.6: रीस टॉपले को जसप्रीत बुमराह, आउट!! क्लीन बोल्ड!! जसप्रीत बुमराह के खाते में गई आज की दूसरी सफलता| बेहतरीन यॉर्कर के साथ बल्लेबाज़ टॉपले का काम तमाम कर दिया| 246 रनों पर इंग्लैंड हुई ऑल आउट यानि अब भारत के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा गया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई तेज़ गति की यॉर्कर बॉल जिसपर बल्लेबाज़ ने बल्ला तो लगाना चाहा लेकिन गति से पूरी तरह से बीट हो गए| गेंद सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई और बूम|
48.5: क्रेग ओवरटन को जसप्रीत बुमराह, सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और डीप से एक रन हासिल कर लिया गया|
48.4: रीस टॉपले को जसप्रीत बुमराह, डायरेक्ट हिट विराट द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ!! अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद लेने का नहीं सोचा और नॉट आउट करार दिया| मिड ऑन पर गेंद को खेला था और रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़| विराट ने बॉल को फील्ड करते हुए डाईव लगाते हुए थ्रो कर दिया था|
48.3: रीस टॉपले को जसप्रीत बुमराह, ओह!! क्या ये बोल्ड था हाँ विकटों से शायद लगी थी बॉल लेकिन बेल्स नहीं निकली इस वजह से बच गए बल्लेबाज़| बढ़िया यॉर्कर डाली जा रही जस्सी द्वारा|
48.2: रीस टॉपले को जसप्रीत बुमराह, बढ़िया यॉर्कर जस्सी द्वारा!! फ्री हिट का फायदा नहीं उठाने दिया बल्लेबाज़ को यहाँ पर| कोई रन नहीं होगा|
48.2: रीस टॉपले को जसप्रीत बुमराह, नो बॉल यानी अगली गेंद फ्री हिट!! धीमी गति की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
48.1: क्रेग ओवरटन को जसप्रीत बुमराह, लो फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
47.6: रीस टॉपले को प्रसिद्ध कृष्णा, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
47.5: रीस टॉपले को प्रसिद्ध कृष्णा, दुग्गी!!! इसी के साथ रीस टॉपले ने खोला अपना खाता!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन निकाला|
47.4: ब्रायडन कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा, आउट!! एलबीडबल्यू!!! 2 रन बनाकर कार्स लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर जाकर क्रॉस खेलने चले गए| बल्लेबाज़ ने सीधी लाइन की गेंद को मिस किया और पैड्स पर खा बैठे| सीधा विकटों से जाकर टकराती ये गेंद, अम्पायर ने उसे एलबीडबल्यू आउट करार दिया| इसी दौरान गेंद बल्लेबाज़ के शरीर पर भी जा लगी और दर्द में दिखे कार्स| 240/9 इंग्लैंड|
47.3: ब्रायडन कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा, एक और ओवर थ्रो का रन टीम इंडिया ने दे दिया| डीप पॉइंट की दिशा में खेला गया शॉट| फील्डर ने उसे फील्ड किया और तेज़ी से थ्रो कर दिया जिसका कोई बैक अप नहीं था और ओवर थ्रो हो गया|
47.3: ब्रायडन कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा, वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|
47.2: ब्रायडन कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा, काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
47.1: ब्रायडन कार्स को प्रसिद्ध कृष्णा, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
46.6: डेविड विली को जसप्रीत बुमराह, आउट!! कैच आउट!! कॉट सब श्रेयस अय्यर बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जस्सी को मिली आज की पहली विकेट| 41 रन बनाकर विली लौटे पवेलियन| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऊपर डाली गेंद जिसे सामने की तरफ खेला गया| हवा में गई बॉल लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फील्डर श्रेयस वहां पर तैनात जिन्होंने पहली बार में तो फम्बल कर दिया लेकिन दूसरी बारी में गेंद पर नज़र रखते हुए कैच को लपक लिया| 237/8 इंग्लैंड|
46.5: क्रेग ओवरटन को जसप्रीत बुमराह, पॉइंट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से खेला और एक रन हासिल हुआ|
46.4: डेविड विली को जसप्रीत बुमराह, सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
46.3: डेविड विली को जसप्रीत बुमराह, डॉट बॉल होगी यहाँ पर| इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| गैप नहीं मिला|
46.2: डेविड विली को जसप्रीत बुमराह, बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| लॉन्ग ऑन बाउंड्री से दो रन्स चुरा लिए| ठीक तरह से अगर जस्सी इसे लपक लेते तो ये एक रन आउट का मौका बन सकता था| लॉन्ग ऑन पर शॉट लगाते ही दो रनों की कॉल कर दिया था|
46.1: डेविड विली को जसप्रीत बुमराह, छक्का! गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है लाजवाब और मिलेगा पूरा छह रन| 38 के स्कोर पर पहुँच गए विली| कृष्णा द्वारा छोड़ा गया कैच अब भारत को खल रहा होगा| पटकी हुई गेंद पर एक कड़क पुल शॉट लगाया गया|
38.5: प्रसिद्ध कृष्णा को रीस टॉपले, आउट!! कैच आउट!! कॉट जोस बटलर बोल्ड रीस टॉपले| छठी सफलता रीस के हाथ लगी| कृष्णा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की इस वनडे सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर की ओर हवा में गई| विकटों के पीछे खड़े इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच और जीत का जश्न मनाने लगे|