संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूएन के असिस्टेंट डाइरेक्टर जनरल मिरोस्लाव झेंका ने बताया है कि इरानी सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि फोर्थो, नतांज और इस्पहान तीनों परमाणु केंद्रों को अमेरिकी हमलों से पहले ही खाली करा लिया गया था और उच्च संवर्धित यूरेनियम भंडार को स्थानांतरित कर दिया गया था.