अमेरिका में चल रही मतगणना के बीच कमला हैरिस ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित अपने भाषण में शामिल न होने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद वहां से बड़ी संख्या में लोग हटने लगे हैं. वर्तमान स्थिति के मुताबिक, 538 इलेक्टोरल कॉलेज में डोनाल्ड ट्रंप 230 पर आगे चल रहे हैं, जबकि कमला हैरिस 210 पर आगे हैं.