अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के परिणामों में 192 इलेक्टोरल सीटों पर कमला हैरिस बढ़त बनाए हुए हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसमें स्विंग स्टेट्स की स्थिति भी रोचक है. एरिजोना और जॉर्जिया में ट्रंप आगे हैं. मिशिगन में हैरिस बढ़त पर हैं. नेवादा में अभी तक कोई परिणाम नहीं आए हैं. नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप की जीत हो चुकी है तथा पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में भी ट्रंप आगे हैं. देखें किस ओर झुकता है चुनावी तराजू.