कई NATO देशों के हवाई क्षेत्रों में अज्ञात ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई है. पोलैंड, एस्टोनिया, डेन्मार्क, स्वीडन, रोमानी और नॉर्वे ने दावा किया है कि उनके आसमान में कई ज़ोन देखे गए हैं. स्वीडन के प्रायद्वीप के ऊपर भी ड्रोन देखे गए, जहां उसका सबसे बड़ा नेवल बेस है. NATO देशों का मानना है कि ये ड्रोन रूस के हैं, जिससे रूस और NATO देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. NATO ने साफ़ किया है कि अगर उसके सदस्य देशों के हवाई क्षेत्र में कोई अतिक्रमण करता है, तो सदस्य देश जवाबी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं.