पाकिस्तान में खुले मंच पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कारी याकूब शेख के साथ पाकिस्तान सरकार के मंत्री और मीडिया के लोग दिखे. कारी याकूब शेख, जिसे अमेरिका ने 2012 में ग्लोबल आतंकी घोषित किया था, ने कहा, 'अपने घरों के माहौल को जिहादी बना दो.' भारत पर गजवा-ए-हिंद के सपने के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश में जिहादी रैलियां हो रही हैं.