रूस का एक विमान लापता हो गया है. इस विमान में 50 यात्री सवार थे और इसका संपर्क अचानक टूट गया. रूस सरकार के अनुसार, चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के एक शहर में अपने गंतव्य के निकट पहुँचते समय यह विमान रडार स्क्रीन से गायब हो गया. यह विमान टिंडा एयरपोर्ट पर दूसरी बार उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी एटीसी सिग्नल्स से इसका संपर्क टूट गया.