जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं. पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी. पीएम मोदी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.
Prime Minister Narendra Modi attends the State funeral of former Japanese PM Shinzo Abe in Tokyo. Former Japanese PM Abe was shot during a speech in Japan's Nara city on July 8th.