पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, इस्लामाबाद ने अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान शरणार्थियों के 28 और शिविर बंद कर दिए गए. अफगान मीडिया ने दावा किया है कि इस कार्रवाई के तहत 'करीब 900 परिवारों को पाकिस्तान से अफगानिस्तान लौटना पड़ रहा है' और मौजूदा हालात को देखते हुए उनकी रवानगी अब तेज कर दी गई है.