पाकिस्तान में एक महीने से जारी सियासी ड्रामा आज खत्म हो सकता है. PML-N के नेता शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. इससे पहले इमरान की पार्टी PTI के सभी सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था और प्रधानमंत्री चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. शहबाज शरीफ को पीएम चुने जाने के बाद पाकिस्तान से एक तस्वीर सामने आई. इस तस्वीरे में नवाज शरीफ की बेटी को अपने चाचा शहबाज शरीफ को गले लगाए देखा जा सकता है. इस दौरान मरियम नवाज भावुक दिखाई दे रही हैं. बता दें कि मरियम नवाज के पिता नवाज शरीफ इस वक्त लंदन में हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.