पाकिस्तानी सेना अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं दिख रही है. खैबर पख्तूनख्वा के बाद अब सेना ने वजीरिस्तान में अपने ही नागरिकों पर बम बरसाए हैं. उत्तरी वजीरिस्तान के दस्ता खेल में पाकिस्तानी सेना ने बमबारी की है. जिन इलाकों पर बमबारी की गई है, वे खैबर पख्तूनख्वा की तरह ही रिहायशी इलाके हैं. इस बमबारी में कई नागरिकों के घायल होने की खबर है. सेना की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.