पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में वायुसेना की एयरस्ट्राइक में अपने ही 30 लोग मारे गए हैं. इन मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना के बाद एक पिता अपने 5 साल के बेटे और बेटी की लाश गोद में लिए पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से सवाल कर रहा है. पिता ने पूछा, "बताओ क्या मेरा ये बच्चा आतंकी है जिसे मार दिया?" आरोप है कि पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक और नागरिक मौतों को छिपाने के लिए तालिबान आतंकवादियों की फैक्ट्री की झूठी अफवाह फैलाई.