अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैक्सिको का एक नौसेना प्रशिक्षण पोत ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. यह हादसा ईस्ट रिवर से गुजरते समय हुआ और इसमें सवार 19 लोग जख्मी हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है. यह जहाज 277 लोगों को लेकर 6 अप्रैल को अकापुल्को से 15 देशों के दौरे पर रवाना हुआ था.