ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी दी है, जिसके बाद दुनिया में कच्चे तेल के दाम $100 प्रति बैरल तक जाने की आशंका है. भारत अपनी जरूरत का 37% तेल इसी मार्ग से आयात करता है, हालांकि उसके पास 21 दिनों का तेल भंडार मौजूद है. अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपनी नौसैनिक ताकत बढ़ा दी है, जिसमें दो एयरक्राफ्ट करियर भी शामिल हैं.