ईरान परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकलने पर विचार कर रहा है। एक विशेषज्ञ के अनुसार, NPT के अनुच्छेद 10 के तहत किसी भी देश को परमाणु मामलों में आपातकाल की स्थिति में संधि से निकलने का अधिकार है. अमेरिकी हमले के बाद कतर और ओमान ने इसकी निंदा की है, और IAEA ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.