इजरायल और ईरान के बीच युद्ध आठवें दिन में प्रवेश कर गया है. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि जब तक मिसाइलें चल रही हैं और बमबारी हो रही है, तब तक बातचीत नहीं होगी. इधर इजरायल के रक्षा मंत्री ने तेहरान पर ऐसे हमले का आदेश दिया है जिससे ईरान की सत्ता डगमगा जाए और आबादी पलायन करने पर मजबूर हो जाए.