इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में वहां कई भारतीय नागरिक फंंसे हुए थे. हालांकि धीरे-धीरे भारत अपनेे नागरिकों को फ्लाइट के जरिए देश वापसी करा रहा था. लेकिन अभी भी कई भारतीय वहां फंसे हुए थे. जिनको रविवार को पांचवी फ्लाइट से देश वापसी कराई.