हूथी विद्रोही लगातार इजराइल और अमेरिका को उकसा रहे हैं. उन्होंने लाल सागर में लाइबेरिया के झंडे वाले ग्रीस के एक मर्चेंट वेसल, मैजिक सीड्स, को निशाना बनाया और उसे डुबो दिया. इस हमले का एक वीडियो भी विद्रोहियों ने जारी किया है, जिसे ड्रोन से शूट किया गया था.