एक बार फिर एक बच्चे की तस्वीर ने दुनिया की आंखें नम कर दी हैं. गृहयुद्ध में फंसे सीरिया के अलेप्पो में रूसी सेनाओं ने एक इमारत पर बम बरसा दिए. इमारत से एक लहूलुहान बच्चे को बाहर निकाला गया. ओमरान को एंबुलेंस की कुर्सी पर बैठाया गया तब भी वो बस यही समझने की कोशिश कर रहा था कि दरअसल उसके साथ हुआ क्या है.