मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर 16 अक्टूबर तड़के फिर से फायरिंग हो गई. कैफे पर 9-10 गोलियां चलाई गईं, जिससे एक्सटीरियर में लगे कांच टूट गए और दीवारों पर बुलेट होल्स हो गए. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की यह इस महीने की दूसरी और कुल तीसरी घटना है.