पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 327 के पार हो गई है. मृतकों में 15 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल हैं. 23 लोग घायल भी हुए हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 21 अगस्त तक रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.