टैरिफ की टेंशन ने अमेरिका की छवि को दुनिया के सामने पेश किया है. अमेरिका अपने फायदे के लिए दुश्मन से हाथ मिला सकता है और दोस्तों को दुश्मन बना सकता है. भारत को दोस्त कहकर अमेरिका 50% टैरिफ लगा रहा है और पाकिस्तान के साथ कई तरह के डील्स कर रहा है.