रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्वी रूस में एक विमान का जलता हुआ मलबा मिला है. रूस के इमरजेंसी मंत्रालय ने बताया कि एमआइ हेच हेलिकॉप्टर ने विमान के जलते हुए हिस्से को देखा. यह मलबा चीन से लगी सीमा के पास मिला है. यह विमान रूस के ब्लांगो वेस्टेन शहर से टिंडा शहर जा रहा था. विमान में पांच बच्चों सहित कुल 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे, यानी कुल 50 लोग विमान में थे.