ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान का चोरी छुपे साथ दिया था, जिसके बारे में भारत ने खुलकर जानकारी दी. अब इस मामले पर चीन की तरफ से बयान आया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन और भारत के संबंध सुधार और विकास के एक महत्वपूर्ण चरण में हैं. चीन के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को एक मजबूत और स्थिर ट्रैक पर आगे बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने को तैयार है.