बांग्लादेश में नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) की एक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान अवामी लीग के समर्थकों ने विरोध किया, जिसके बाद झड़पें हुईं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना ने गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. यूएस सरकार का आरोप है कि अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने हथियारों का इस्तेमाल किया.