क्रेमलिन पर हमला का पूरा सच क्या है? दुनिया ये जानना चाहती है लेकिन रूस की तरफ से कहा जा रहा है कि यूक्रेन के खिलाफ पुतिन का क्रोध धधक रहा है. रूस की तरफ से ये भी कहा गया है कि कोई भी हथियार इस्तेमाल करो, बस यूक्रेन का धरती से नामोनिशान मिटना चाहिए. जबकि एक थ्योरी ये भी है कि रूस ने ये हमला खुद करवाया है ताकि वो रूस के लोगों को यूक्रेन के खिलाफ भड़का सकें.
It is being said from Russia that Putin's anger against Ukraine is on peak. It has also been said from the Russia's side that use any weapon, only the name of Ukraine should be erased from the earth. Watch this video to know more.