'ऑनलाइन डेट' पर लड़की से मिलने गए भारतीय छात्र की हत्या

ऑस्ट्रेलिया में 25 वर्षीय भारतीय छात्र की एक लड़की ने हत्या कर दी. वह इस लड़की से एक डेटिंग साइट के जरिए संपर्क में आया था और इसी से मिलने के लिए गया था.

Advertisement
मौलिन राठौड़ का ऑस्ट्रेलिया में कत्ल मौलिन राठौड़ का ऑस्ट्रेलिया में कत्ल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में 25 वर्षीय भारतीय छात्र की एक लड़की ने हत्या कर दी. वह इस लड़की से एक डेटिंग साइट के जरिए संपर्क में आया था और इसी से मिलने के लिए गया था.

मौलिन राठौड़ सोमवार रात लड़की के घर पर गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिले थे. इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने बाद में दम तोड़ दिया. वह वहां अकाउंटिंग की पढ़ाई कर रहे थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- दिल्लीः बैंक से पैसे नहीं निकाले तो पीट-पीटकर मार डाला

राठौड़ सोमवार को रात नौ बजे (स्थानीय समयनुसार) पश्चिम मेलबर्न के सनबरी उपनगर में 19 वर्षीय लड़की के घर गए थे.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आपात सेवा को घटनास्थल पर बुलाया गया था. भारतीय छात्र को घातक चोंटें आई थीं.

इसे भी पढ़ें- यूपीः भीड़ ने बदमाश को पीट पीट कर मार डाला

यह लड़की अपने घर में अकेली रहती है. उसे जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्टों के मुताबिक, राठौड़ की मौत के बाद आरोपों को बदला जाएगा और हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. लड़की को कल रात मेलबर्न मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था जिसने दोबारा पेश होने के लिए उसे हिरासत में भेज दिया.

राठौड़ के दोस्त लवप्रीत सिंह के मुताबिक, वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और चार साल पहले पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया आया था. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता सदमे में हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement