दिल्लीः बैंक से पैसे नहीं निकाले तो पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नार्थ ईस्ट के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक एक कॉल सेंटर में काम करता था.

Advertisement
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को ही हिरासत में ले लिया है पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को ही हिरासत में ले लिया है

परवेज़ सागर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

दिल्ली में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नार्थ ईस्ट के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक एक कॉल सेंटर में काम करता था. वह सनलाइट कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

वारदात साउथ ईस्ट दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी की है. मणिपुर का मूल निवासी 25 वर्षीय युवक सुहेमाई खंगाह सनलाइट कॉलोनी के भगवान नगर इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. वह कॉल सेंटर में काम करता था. गुरुवार की सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर किसी ने पुलिस को फोन किया.

Advertisement

पुलिस को बताया गया कि सड़क पर एक लड़का खून से लथपथ पड़ा हुआ है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसे वहां केवल खून के निशान दिखाई दिए. आसपास पूछताछ करने पर पुलिस को पता लगा कि कैट्स की एम्बुलेंस घायल युवक को हॉस्पिटल ले गई है.

पुलिस तुरंत एम्स पहुचीं, जहां इलाज के दौरान पीड़ित युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस को पता लगा कि मरने वाले का नाम सुहेमाई खंगाह था. वह मणिपुर का रहने वाला था. वह दिल्ली में किराए के फ्लैट में अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ रहता था. वे तीनों ही कॉल सेंटर में काम करते थे.

बताया जा रहा है कि नार्थ ईस्ट के रहने वाले कुछ युवकों का आपस में झगड़ा हुआ था. उसी दौरान सुहेमाई की रॉड से पिटाई की गई. उसके सिर में गंभीर चोटें लगी थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि बैंक से पैसा निकालने को लेकर विवाद हुआ था. सुहेमाई का दोस्त सिंघम और चचेरा भाई उसे बैंक से पैसे निकालने के लिए कह रहे थे. लेकिन सुहेमाई ने ऐसा करने से मना कर दिया. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा.

बाद में पुलिस ने सुहेमाई के चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है, जबकि पुलिस सिंघम की तलाश कर रही है. वारदात के बाद से ही सिंघम फरार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement