'शर्मिंदा हूं, लेकिन और क्या काम करूं?' सेक्स वर्कर्स ने बताया इस्लामिक देश का सच

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती महंगाई के बीच ईरान की महिलाओं और पुरुषों को सेक्स वर्क करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, ताकि उनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकें.

Advertisement
जीवन यापन के लिए ईरानी महिलाओं को बनना पड़ रहा है सेक्स वर्कर (Courtesy- Getty Images) जीवन यापन के लिए ईरानी महिलाओं को बनना पड़ रहा है सेक्स वर्कर (Courtesy- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 2019 में तेहरान में करीब 10 हजार सेक्स वर्कर थे
  • ईरान में कई पुरुष भी कर रहे हैं सेक्स वर्क का काम

अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ईरान की महिलाओं को सेक्स वर्कर का काम करना पड़ रहा है. इनमें से एक नेदा भी हैं. वो दिन में हेयरड्रेसर का काम करती हैं और रात में सेक्स वर्कर का. शरीर बेचकर वो अपना पेट पालने को मजबूर हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेदा का डाइवोर्स हो चुका है. ईरान की राजधानी तेहरान की रहनेवाली नेदा कहती हैं- मैं सेक्स वर्कर के काम से बहुत शर्मिंदा हूं. लेकिन क्या मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन है?

Advertisement

नेदा ने कहा- मैं ऐसे देश में रहती हूं, जहां औरतों का कोई सम्मान नहीं है. अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है. और सभी चीजों की कीमतें लगभग हर दिन बढ़ती हैं. मैं अकेली हूं. बेटे का भी ख्याल रखना होता है. और अब मैं शहर के बाहरी इलाकों में एक छोटा सा घर लेना चाहती हूं. ये मेरे जीवन का कड़वा सच है कि मैं अपनी रूह बेचती हूं.

सेक्स वर्क बंद करवाने के लिए नेशनल प्रोग्राम

बता दें कि साल 2012 में ईरान ने सेक्स वर्क के धंधे से निपटने के लिए एक नेशनल प्रोग्राम बनाया था. हालांकि एनजीओ और रिर्सचरों द्वारा मिले रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बावजूद सेक्स वर्करों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ईरान के संकीर्ण धार्मिक संस्थान लंबे वक्त से ऑफिशियली इस बात को कहते आ रहे हैं कि उनके देश में सेक्स वर्क नहीं होता है. वहीं इन चर्चाओं पर अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को बर्बाद करने के लिए पश्चिमी देशों ने ये प्लॉट डिजाइन किया है.

Advertisement

ईरान में इतने हजार सेक्स वर्कर

ईरान में अब जवान लड़कियां भी सेक्स वर्कर का काम करने लगी हैं. ईरान में ड्रग-एडिक्ट महिलाओं के इलाज में लगे अफ्ताब सोसाइटी नाम के एक एनजीओ ने बताया कि साल 2019 में राजधानी तेहरान में करीब 10 हजार सेक्स वर्कर थे. जिनमें से लगभग 35 फीसदी शादीशुदा थीं.

तेहरान यूनिवर्सिटी में सोशल वेलफेयर के प्रोफेसर अमीर महमूद हैरिचिक ने कहा कि तेहरान में महिला सेक्स वर्कर के आंकड़े दोगुने हो सकते हैं.

महिलाओं के लिए जॉब के अवसर काफी कम

ईरान में महिलाओं के लिए जॉब के अवसर बहुत कम हैं. और जेंडर इक्वालिटी ना होने की वजह से ज्यादातर महिलाएं गरीबी रेखा से नीचे हैं. इसकी वजह से उन्हें पैसे के लिए सेक्स वर्कर का काम करना पड़ रहा है. हालांकि इस काम में बहुत ज्यादा रिस्क है.

'कई बार पैसे नहीं देते हैं पुरुष'

तेहरान की एक यूनिवर्सिटी की छात्रा महनाज भी पार्ट-टाइम सेक्स वर्कर का काम करती हैं. उसने कहा- पुरुष जानते हैं कि ईरान में सेक्स वर्क गैर-कानूनी है और इसके लिए महिलाओं को कड़ी सजा मिल सकती है. इसलिए पुरुष अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

महनाज ने कहा- संबंध बनाने के बाद कई लोग पैसे नहीं देते हैं. मेरे साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है. लेकिन मैं किसी अधिकारी से इसकी शिकायत नहीं कर सकती.

Advertisement

महनाज ने कहा कि तेहरान में जीवन यापन बहुत महंगा है. और वो जो काम करती हैं उससे उनका खर्च नहीं चल पाता है.

'प्लेजर मैरिज'
साल 1979 में ईरान में इस्लामिक क्रांति हुई थी. नई सरकार आई. इसके बाद सेक्स वर्करों पर कार्रवाई होने लगी और वेश्यालयों को बंद करवा दिया गया. हालांकि महिला सेक्स वर्कर के वैध इस्तेमाल के लिए जवाज-अल-मुत्ता या 'प्लेजर मैरिज' का कांसेप्ट लाया गया. ये एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है. जिसमें महिलाओं को एक तय समय के लिए और तय कीमत पर अस्थाई वाइफ बना दिया जाता है.

हालांकि, अब ईरान में ऐसी अनगिनत ऑनलाइन सर्विस शुरू चुकी हैं जो मुत्ता मैरिज करवाती है. इसमें टेलिग्राम और व्हाट्सएप भी शामिल है. ऐसे ग्रुप दावा करते हैं कि इस सर्विस के लिए उनके पास सरकारी इजाजत है.

सेक्स वर्क के लिए मजबूर पुरुष

वहीं दूसरी तरफ 20 से 35 साल के पुरुषों की संख्या भी ईरान में बढ़ी है. जिसकी वजह से मेल सेक्स वर्कर की भी संख्या बढ़ती जा रही है. जो कि महिलाओं के साथ संबंध बनाने के पैसे लेते हैं.

28 वर्षीय काम्यार भी इनमें से एक हैं. वो सुपरमार्केट में कैशियर का काम करते हैं. पिछले साल तक वो अपने माता-पिता के साथ रहते थे. लेकिन पिता की मदद के बिना वो अपना खर्चा नहीं चला पाते थे. अब काम्यार ने तेहरान शहर के बीच में एक अपार्टमेंट ले लिया है और इस उम्मीद में हैं कि वो एक दिन विदेश में जाकर बस जाएंगे.

Advertisement

काम्यार बोले- मैं हमेशा से इंजीनियर बनना चाहता था. लेकिन अब यहां मेरे लिए कोई जॉब ही नहीं है. मैं एक लड़की से प्यार करता था. लेकिन मैं उससे शादी नहीं कर पाया क्योंकि मेरे पास कोई जॉब नहीं था. मैं जो अभी कर रहा हूं उसपर मुझे गर्व नहीं है. पैसे के लिए किसी अजनबी महिला के साथ सोना मेरा सपना नहीं था. जाहिर तौर पर मैं शर्मिंदा महसूस करता हूं.

(निजता की सुरक्षा के लिए महिलाओं के नाम बदल दिए गए हैं.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement