Advertisement

Putin India Visit: 'समय की कसौटी पर खरी दोस्ती', पुतिन से मिलकर बोले PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 दिसंबर 2025, 7:53 AM IST

Putin In India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन का विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. उनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी करेंगे.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे हैं. (Photo: Social Media)

Putin In India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन का विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. उनके सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम एक प्राइवेट डिनर की मेजबानी भी करेंगे.

कहा जा रहा है कि इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं, जिसमें S-400 मिसाइल सिस्टम खरीद शामिल है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत का आखिरी दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था यानी रूस-यूक्रेन जंग के बाद पुतिन पहली बार भारत आ रह हैं.

राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा भारत और रूस के रणनीतिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रहा है. 2000 में राष्ट्रपति पुतिन और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की थी. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज से जुड़ें रहें:-

पुतिन के भारत दौरे पर आजतक की विशेष कवरेज यहां देखें 

11:51 PM (15 घंटे पहले)

PM मोदी ने पुतिन को गीता भेंट की

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गीता भेंट की. उन्होंने रूसी भाषा में पुतिन को गीता भेंट की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

 

10:11 PM (16 घंटे पहले)

PM मोदी ने अपने आवास पर पुतिन का किया स्वागत

Posted by :- Nitin

 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका जोरदार स्वागत किया. अब पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत की तस्वीर एक्स पर शेयर की हैं. जिनमें दोनों के बीच गर्मजोशी दिख रही है. इन तस्वीरों को साझा कर पीएम ने एक्स पर लिखा, 'अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया.

 

 

8:42 PM (18 घंटे पहले)

India-Russia Relations: थोड़ी देर में मोदी-पुतिन का प्राइवेट डिनर होगा शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस समय 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का प्राइवेट डिनर थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. 

 

8:15 PM (18 घंटे पहले)

Putin Visit in India: मेरे दोस्त पुतिन का स्वागत कर खुश हूं: पीएम मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मेरे दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत कर खुश हूं. आज शाम और कल हमारी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. भारत और रूस की दोस्ती की हमेशा उम्मीदों पर खरी उतरी हुई है, जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा पहुंचा है. 
 

 

Advertisement
7:40 PM (19 घंटे पहले)

Putin in India: मोदी-पुतिन एक ही गाड़ी से PM आवास पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों एक ही गाड़ी से PM आवास पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन प्राइवेट डिनर करेंगे. यह डिनर थोड़ी देर में होगा. 

7:29 PM (19 घंटे पहले)

हमें नहीं पता था पीएम मोदी एयरपोर्ट पर पुतिन को रिसीव करेंगे: क्रेमलिन

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर पुतिन से मिलने के फैसले का उन्हें अंदाजा नहीं था. रूस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे.


 

7:24 PM (19 घंटे पहले)

Putin in India: PM मोदी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से किया पुतिन का स्वागत

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति भारत पहुंच गए हैं. उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. पीएम मोदी ने गले लगाकर अपने दोस्त पुतिन का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ एक ही कार से रवाना हुए. 

 

6:54 PM (20 घंटे पहले)

पुतिन का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. उनके विमान की पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो चुकी है. उन्हें रिसीव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद है.

 
6:44 PM (20 घंटे पहले)

Putin India Visit: पुतिन के साथ रूस का विशेष बिजनेस डेलिगेशन भी है

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है. इस बिजनेस डेलिगेशन में राजेश शर्मा भी हैं, जिनकी रूस में एक बड़ी फार्मास्युटिकल्स कंपनी है. वह 34 वर्षों से रूस में रह रहे हैं. रूस की फार्मा कंपनियों को भारत के साथ बड़े समझौते करने की उम्मीद है. पुतिन के भारत पहुंचने से पहले रूस के कई मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं.

(इनपुट: मिलन शर्मा)

 

Advertisement
6:35 PM (20 घंटे पहले)

Putin India Visit: PM मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रिसीव करेंगे. किसी भी वक्त पुतिन का प्लेन लैंड कर सकता है. 

 

6:13 PM (20 घंटे पहले)

पुतिन के प्लेन की भारतीय एयरस्पेस में एंट्री

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्लेन की भारतीय एयरस्पेस में एंट्री हो चुकी है. थोड़ी ही देर में वह पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे

 

6:00 PM (21 घंटे पहले)

PM मोदी और पुतिन एयरपोर्ट से एक ही कार से हो सकते हैं रवाना

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति को पालम एयरपोर्ट पर रिसीव करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह एक ही कार से रवाना हो सकते हैं. दोनों नेता एक ही कार से पीएम मोदी के आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर जा सकते हैं, जहां पीएम मोदी के साथ उनका प्राइवेट डिनर होगा. 

(इनपुट: प्रणय उपाध्याय)

5:41 PM (21 घंटे पहले)

Putin India Visit: पालम एयरपोर्ट पर पुतिन को रिसीव करेंगे PM मोदी

Posted by :- Ritu Tomar

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी करेंगे. इसे लेकर पालम एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 

5:29 PM (21 घंटे पहले)

Putin India Visit: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से क्या-क्या उम्मीदें हैं?

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थोड़ी देर में भारत पहुंच रहे हैं. उनकी यह यात्रा आर्थिक सहयोग को बहुत मजबूत करने में लंबा रास्ता तय करेगी. राष्ट्रपति पुतिन बड़ी संख्या में व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ यात्रा पर आ रहे हैं. भारत-रूस के साथ व्यापार घाटे को कम करने की उम्मीद कर रहा है. भारतीय निर्यात बढ़ाने के लिए कई रास्ते तलाशे जा रहे हैं, विशेष रूप से दवाइयों, ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पादों (समुद्री उत्पादों सहित) के क्षेत्र में. भारतीय कारोबारियों और उत्पादों को रूस में बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे रोजगार सृजन को बल मिलेगा और हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ेगी. जहाजरानी, स्वास्थ्य सेवाओं, उर्वरकों और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई समझौते और एमओयू होने की उम्मीद है. जन-जन के बीच संबंधों, मॉबिलिटी पार्टनरशिप, संस्कृति एव वैज्ञानिक सहयोग के क्षेत्र में भी अधिक सहयोग देखने को मिलेगा.

Advertisement
4:48 PM (22 घंटे पहले)

Vladimir Putin India Visit: रूस के रक्षा मंत्री को मानेकशॉ सेंटर पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई को मानेकशॉ सेंटर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के उनके समकक्ष आंद्रेई ने नेशनल वॉर मेमोरिय पर पुष्पचक्र अर्पित किए. रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई आज मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की सैन्य एवं सैन्य-तकनीकी सहयोग पर मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.


 

4:39 PM (22 घंटे पहले)

India-Russia Ties: 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेंगे पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. ये भारत और रूस के बीच होने वाली वार्षिक बैठक है, जो अमूमन दिसंबर में आयोजित होती है और भारत और रूस बारी-बारी से इसकी मेजबानी करते हैं. इस दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और Su-57 फाइटर जेट सहित डिफेंस डील पर चर्चा होगी. तेल की सप्लाई बढ़ाने और न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टकर में सहयोग बढ़ाने के नए रास्ते तलाशने पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक  बढ़ाकर 100 अरब डॉलर ले जाने का मकसद है. 

4:32 PM (22 घंटे पहले)

Putin India Trip: पुतिन के भारत दौरे का 5 दिसंबर का शेड्यूल

Posted by :- Ritu Tomar

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर आज भारत पहुंच रहे हैं. आज पीएम मोदी के साथ प्राइवेट डिनर के बाद पुतिन का कल सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा. 
पांच दिसंबर सुबह 11 बजे- राष्ट्रपति भवन में स्वागत

सुबह 11.30 बजे - राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण करेंगे.
11.50 बजे - हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ मीटिंग
दोपहर 1.50 बजे - हैदराबाद हाउस में प्रेस स्टेटमेंट्स
शाम 7 बजे- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में पुतिन की मीटिंग
रात 9 बजे - रूस के लिए भारत से रवाना

4:28 PM (22 घंटे पहले)

Putin India Visit: रूस से बेहतर रिश्ते यूक्रेन युद्ध समाप्त करा पाएं तो बड़ी उपलब्धि होगी, बोले उमर अब्दुल्ला

Posted by :- Ritu Tomar

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है. उमर ने कहा कि भारत के रिश्ते हमेशा से रूस के साथ बेहतर रहे हैं और बेहतर रहेंगे. उन्होंने कहा कि रूस ने हमेशा भारत का साथ निभाया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत और रूस के बेहतर रिश्ते यूक्रेन में युद्ध समाप्त करा सकते हैं तो वह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.

 

 

4:24 PM (22 घंटे पहले)

Vladimir Putin India Visit Live: PM मोदी के साथ प्राइवेट डिनर करेंगे पुतिन

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनों के दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. वह आज शाम 6.35 बजे नई दिल्ली में लैंड करेंगे. इसके बाद शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर राष्ट्रपति पुतिन के साथ प्राइवेट डिनर मीटिंग करेंगे.

Advertisement
4:21 PM (22 घंटे पहले)

India-Russia Ties: रूस के रक्षा मंत्री नई दिल्ली पहुंचे

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति पुतिन कुछ ही घंटों में भारत पहुंचने वाले हैं. उनसे पहले रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसाव  दिल्ली पहुंच गए हैं. पालम  में एयरफोर्स स्टेशन पर भारत के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने उनकी अगवानी की. इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी वहां मौजूद थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके रूसी समकक्ष आंद्रेई बेलोउसाव भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (IGC-M&MTC) की 22वीं बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में दोनों देश रक्षा क्षेत्र में चल रहे बहुस्तरीय सहयोग, सैन्य और सैन्य तकनीकी भागीदारी सहित द्विपक्षीय संबंधों की पूरी समीक्षा करेंगे. साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा करेंगे.

 

4:17 PM (22 घंटे पहले)

Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति पुतिन शाम 6.35 बजे दिल्ली पहुंचेंगे

Posted by :- Ritu Tomar

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मॉस्को से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. वह आज शाम लगभग 6.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. साल 2022 में रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वह पहली बार भारत आ रहे हैं. वह इससे पहले 2021 में भारत आए थे.