पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. वजह सिर्फ इतनी कि बेटी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी जो पिता को पसंद नहीं था. अनवर उल-हक नाम के शख्स ने मंगलवार को पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा की एक सड़क पर अपनी बेटी को गोली मार दी और पुलिस को बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी.
बेटी का हत्यारोपी पिता हाल ही में अमेरिका से परिवार सहित पाकिस्तान लौटा था. उसकी बेटी का जन्म अमेरिका में ही हुआ था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन ने कहा, 'अब तक की हमारी जांच में पता चला है कि मृत लड़की के परिवार को उसके कपड़ों, लाइफस्टाइल और दोस्तों से मेलजोल पर आपत्ति थी. हमारे पास लड़की का फोन है. लेकिन यह बंद है. हम ऑनर किलिंग सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.'
पुलिस ऑफिसर बाबर बलोच ने बताया कि मृत लड़की का परिवार अमेरिका से हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लौटा है. पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत बेहद पिछड़ा और रूढ़िवादी माना जाता है. परिवार लगभग 25 सालों तक अमेरिका में रहकर वापस आया था.
ऑफिसर ने कहा कि हत्यारोपी पिता के पास अमेरिका की नागरिकता है. पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, आरोपी हक का कहना था कि उसकी बेटी अमेरिका में रहते हुए टिकटॉक पर आपत्तिजनक कंटेट बनाने लगी थी. पाकिस्तान आने के बाद भी उसने टिकटॉक पर वीडियो शेयर करना बंद नहीं किया.
पुलिस ने बताया कि लड़की की हत्या में पिता के साथ उसका साला भी शामिल था और उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस ने मृत लड़की के पिता पर उसकी हत्या का आरोप लगाया गया है.
पाकिस्तान में इज्जत के नाम पर होने वाली हत्याओं में बढ़ोतरी
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर होने वाली हत्याओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ह्यूमन राइट्स कमिशन ऑफ पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हर साल 1,000 महिलाओं की ऑनर किलिंग हो जाती है. गौर करने वाली बात ये हैं कि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के अधिकतर मामले रिपोर्ट ही नहीं होते.
पिछले साल दिसंबर में तीन बच्चों की मां अमीना बीबी को उसके भाई जफर हुसैन ने पाकपट्टन के कासिमपुर इलाके में गोली मार दी थी. हुसैन ने पुलिस को बताया कि उसे लगता था कि उसकी बहन का चरित्र खराब है इसलिए उसने बहन को गोली मार दी.
नवंबर 2024 में फैसलाबाद में पांच बच्चों की मां को उसके पति और छोटे भाई ने बेरहमी से मार डाला. उनका कहना था कि परिवार की इज्जत बचाने के लिए उन्होंने ऐसा किया. महिला पर किसी दूसरे से प्रेम संबंध रखने का आरोप लगा ईंटों से मारकर उसकी हत्या कर दी गई. बाद में उसके शव को गधे की गाड़ी के जरिए नाले में फेंक दिया गया.
सितंबर 2024 में, 19 साल की सायरा और उसके पति की कराची के ओरंगी टाउन गोली मारकर हत्या कर दी गई. कपल ने एक महीने पहले ही परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. इसके बाद सायरा के भाई ने 'इज्जत' के लिए अपनी बहन और उसके पति को गोली मार दी.
अगस्त महीने में 20 साल की शाहीना बीबी को उसके पिता और भाई ने लोधरान के फाजिलवाला में 'सम्मान' के नाम पर मार डाला. शाहीना पहले अपने प्रेमी के साथ परिवार को बिना बताए चली गई थी. पिता और भाई उसे जबरदस्ती घर ले आए और उसकी हत्या कर दी.
जुलाई में, मोहब्बत खान ने अपनी 'इज्जत' बचाने के लिए लाहौर के अलफला टाउन में अपनी पत्नी शहनाज (45) और बेटी सामिया (18) की हत्या कर दी थी. उसने दोनों महिलाओं पर खंजर से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की वजह
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं और कम होने के बजाए समय के साथ इन घटनाओं में बढ़ोतरी ही हुई है.
ऑनर किलिंग के मामलों में अकसर मृतका के परिवार वाले यानी भाई, पिता, बेटा, कजिन और चाचा आदि शामिल होते हैं. मन मुताबिक लड़के से शादी करना, किसी लड़के से बात करना, मोबाइल फोन इस्तेमाल करना और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना आदि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की वजह बन जाता है.
साल 2020 में पाकिस्तान के वजीरिस्तान के आदिवासी जिलों की सीमा के पास एक गांव में दो लड़कियों की हत्या बस इसलिए कर दी गई क्योंकि वो एक वीडियो में किसी युवक के साथ दिख गईं. वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद दोनों के परिवारों ने उन्हें गोली मार दी. एक लड़की को पिता ने और दूसरी लड़की को उसके भाई ने गोली मारी थी.
कानून में बदलाव लेकिन नहीं रुके ऑनर किलिंग के मामले
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के लिए गिरफ्तारियां तो होती हैं लेकिन कानून में लूपहोल के कारण कई मामलों में आरोपी बरी हो जाते हैं.
साल 2016 में पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच को उनके भाई ने इज्जत के नाम पर मार दिया था. कोर्ट ने बलोच के भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई लेकिन फरवरी 2022 में लाहौर हाई कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि कंदील बलोच के परिवार ने अपने बेटे को बेटी की हत्या के लिए माफ कर दिया.
बलोच पाकिस्तान में एक मशहूर शख्सियत थीं जिनकी हत्या के बाद ऑनर किलिंग कानून को लेकर काफी बहस हुई. इसके बाद पाकिस्तान की संसद ने एक नया कानून पारित किया जिसके तहत ऑनर किलिंग के मामले में मृतका के परिवार की ओर से माफ कर दिए जाने के बाद भी अभियुक्त सजा से नहीं बच पाएगा. इस कानून को पाकिस्तान के इस्लामिक धर्मगुरु गैर-इस्लामिक बताते हैं.
aajtak.in