अमेरिका के मोंटाना राज्य के एनाकोंडा शहर में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. हमलावर ने स्थानीय बार में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना 'द आउल बार' में हुई. पुलिस के मुताबिक चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर की तलाश में पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक फायरिंग की जांच मोंटाना डिविजन ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन कर रही है, लेकिन अब तक हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है. मोंटाना हाईवे पेट्रोल ने बताया कि संदिग्ध अब भी फरार है और उसके पास हथियार हो सकता है. आखिरी बार उसे सेंट लंप टाउन इलाके में देखा गया था, जो एनाकोंडा के पश्चिम में स्थित है.
स्वाट टीम ने संदिग्ध हमलावर के एनाकोंडा स्थित घर की तलाशी ली है, लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद पुलिस और राज्य एजेंसियों के दर्जनों अधिकारी आसपास के जंगलों में उसकी तलाश में जुटे हैं.
ग्रेनाइट काउंटी शेरिफ ऑफिस ने संदिग्ध की पहचान बताते हुए कहा कि वह टाई-डाई शर्ट, नीली जींस और नारंगी बंदाना पहने हुए था. स्थानीय लोगों से घरों में रहने, उस इलाके से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की गई है.
FBI भी इस जांच में स्थानीय एजेंसियों की मदद कर रही है. गवर्नर ग्रेग जियानफोर्टे ने बयान जारी कर कहा कि वह हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और मोंटाना के लोगों से पीड़ितों और बचावकर्मियों के लिए प्रार्थना करने को कहा है.
स्थानीय कैफे संचालिका बार्बी नेल्सन ने बताया कि हमारे लिए फायरिंग और गन्स कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन हमारे छोटे से शहर को लॉकडाउन में देखना डरावना है. यह छोटा शहर है और शायद हम सभी किसी न किसी को जानते होंगे जो उस समय वहां मौजूद था. बता दें कि एनाकोंडा शहर मिसौला से लगभग 75 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
aajtak.in