Corona: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं.

Advertisement
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (File Pic) अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (File Pic)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • कमला हैरिस में संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं
  • कमला के संपर्क में आए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कमला हैरिस के पॉजिटिव होने की जानकारी अमेरिकी मीडिया से हवाले से आई है. कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमला हैरिस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. कमला हैरिस में कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यलाय व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए थे, इसीलिए वो कोरोना से सुरक्षित हैं. हालांकि अब एहतियात बरती जा रही है.

व्हाइट हाउस ने पिछले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जिन भी लोगों से मिली हैं उन सभी को टेस्ट कराने की सलाह दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement