ईरान ने इराक में अमेरिकी दूतावास पर कराया हमला: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदाद में अमेरिका के दूतावास पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में अमेरिकी दूतावास पर ईरान हमले करवा रहा है.   

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-PTI) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • ,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

  • उम्मीद है इराक करेगा अमेरिकी दूतावास की रक्षा
  • प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के सामने किए प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदाद में अमेरिका के दूतावास पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में अमेरिकी दूतावास पर ईरान हमले करवा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईराक से उम्मीद जताई है कि वह अपने सुरक्षबलों का इस्तेमाल करके अमेरीकी दूतावास की रक्षा करेगा. बता दें कि इराकी प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास परिसर की बाहरी दीवार को तोड़ दिया. अमेरिकी सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए परिसर के अंदर आंसू गैस के गोले छोड़े.

Advertisement

यह पहली बार है जब प्रदर्शनकारी अमेरिकी दूतावास तक पहुंचने में सफल रहे हैं. जबकि इसके आसपास भारी सुरक्षा के बंदोबस्त हैं. ट्रंप ने हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया और चेतावनी दी कि तेहरान को जवाबदेह ठहराया जाएगा. ट्रंप ने ट्वीट किया, "अब ईरान इराक में अमेरिकी दूतावास पर हमले का विरोध कर रहा है. उन्हें पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement