मेक्सिको के प्रवासी केंद्र में लगी आग, अब तक 39 लोगों की मौत

यह घटना मेक्सिको के सिउडाड जुआरेज शहर के प्रवासी केंद्र में हुई. इस प्रवासी केंद्र में मध्य और दक्षिण अमेरिका के 68 प्रवासी रह रहे थे. आग में 29 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
मेक्सिको के  प्रवासी केंद्र में लगी आग मेक्सिको के प्रवासी केंद्र में लगी आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

अमेरिकी सीमा से सटे मेक्सिको के एक प्रवासी केंद्र में आग लगने से 39 प्रवासियों की मौत हो गई. ये प्रवासी मध्य और दक्षिण अमेरिका से यहां आए थे. यह आग मेक्सिको के सिउडाड जुआरेज शहर के एक प्रवासी केंद्र में लगी. 

नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (आईएनएम) ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब 71 प्रवासियों को इस केंद्र में लाया गया. सिउडाड जुआरेज के प्रवासी केंद्र में मध्य और दक्षिण अमेरिका के 68 प्रवासी रह रहे थे जिनमें से 29 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पतालों में कतार में शवों को देखा गया. इस अग्निकांड को हाल के सालों में सबसे घातक घटना बताया जा रहा है. यहां रहने वाली वेनेजुएला की एक नागरिक वियांगले इन्फान्टे ने बताया कि मैं अपने पति का इंतजार कर रही थी कि तभी रात लगभग 10 बजे आसपास से धुंआ उठने लगा. मृतकों में ग्वाटेमाला और होंडुरास के प्रवासी भी हैं. 

जारी बयान में बताया गया कि गृह मंत्रालय ने इन मौतों पर शोक जताया है. अब तक आग की वजह से 39 प्रवासियों की मौत की खबर है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मेक्सिको के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि मेक्सिको से अमेरिका दाखिल होने वाले प्रवासियों के लिए सिउडाड जुआरेज सबसे बड़ा क्रॉसिंग प्वॉइन्ट है. यहीं से होकर प्रवासी अमेरिकी सीमा में प्रवेश करते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement