Ukraine पर 480 मिसाइलें दाग चुका Russia, यूक्रेन, बेलारूस और समंदर से चौतरफा हो रहे हमले

रूस के यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि हमले के पहले दिन से रूस ने अभी तक 480 मिसाइल दागी हैं और यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने इसमें से कई को मार गिराया है. यूएन का दावा है कि जंग में अब तक 227 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि 525 घायल हैं. वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूसी हमले में अब तक उसके 2000 नागरिक मारे गए हैं.

Advertisement
यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं.

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • अमेरिकी रक्षा विभाग का दावा- यूक्रेन पर 480 मिसाइल दाग चुका रूस
  • US ने बताया- इनमें से 70 मिसाइलें बेलारूस से दागी गईं

अमेरिकी रक्षा विभाग ने दावा किया है कि रूस यूक्रेन पर अब तक 480 मिसाइलें दाग चुका है. इतना ही नहीं इनमें से 70 मिसाइलों को बेलारूस से दागा गया. वहीं, 230 मिसाइलें यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा लाए गए मोबाइल लॉन्चर से चलाई गईं. जबकि 160 रूस से और 10 काला सागर में रूसी युद्धपोत से फायर की गईं. 

रूस के यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं. यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि हमले के पहले दिन से रूस ने अभी तक 480 मिसाइल दागी हैं और यूक्रेन के डिफेंस सिस्टम ने इसमें से कई को मार गिराया है. यूएन का दावा है कि जंग में अब तक 227 नागरिकों की मौत हो चुकी है. जबकि 525 घायल हैं. वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूसी हमले में अब तक उसके 2000 नागरिक मारे गए हैं. 

Advertisement

रूस की सेना ने भी पहली बार अपने सैनिकों को पहुंचे नुकसान का आंकड़ा जारी किया है. रूस के मुताबिक, जंग में 500 सैनिक मारे गए हैं. जबकि 1600 जख्मी हुए हैं. 

रूसी सेना ने न्यूक्लियर पावर प्लांट पर भी किया हमला

शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी पहले हमला और फिर कब्जा हुआ.  इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था. इसपर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु बिस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा. 

फिलहाल तक ZNPP की यूनिट ठीक से काम कर रही है. इसमें कुल 6 परमाणु रिएक्टर लगे हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है. फिलहाल इसके रेडिएशन लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement